Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Other

दमन-सिलवासा में भाजपा ने अटल जयंती सुशासन दिवस मनाया

आज हुए कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल और दमन दिव के सांसद लालुभाई पटेल एवं प्रदेश के व ज़िला के पदाधिकारीगण उपस्थिती में प्रदेश भाजपा कार्यालय पर दमन ज़िला भाजपा अध्यक्ष अस्पी भाई दमनिया की अध्यक्षता में विविध मंडलो में एवं शहेर में पुष्पांजलि के कार्यक्रम हुए जिसमें तीन बत्ती, मशाल चोंक, दुनेठा मंडल, वरकुंड मंडल, घेलवाड मंडल दाभेल व सोमनाथ मंडल में कार्यक्रम हुए।

Advertisement

दमन उपरांत सिलवासा अटल भवन में भी स्वर्गीय अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सिलवासा के अटल भवन पर सिलवासा भाजपा के अध्यक्ष अजय देशाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में दानह के पूर्व सांसद नटु भाई पटेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल, प्रदेश के संगठन महामंत्री विवेक दाढ़कर जी एवं सिलवासा शहर भाजपा के अध्यक्ष आशीष ठक्कर उपस्थित रहे।

आज विविध कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं को एवं आम जनता को अटल जी की जीवनी के बारे में प्रदेश वरिष्ठ लोगों द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से जानकारी दी गई।प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल ,प्रदेश महामंत्री वासुभाई पटेल, दमन नगरपालिका की अध्यक्षा सोनल बेन पटेल, दमन ज़िला अध्यक्ष अस्पी दमनिया एवं पार्टी के प्रवक्ता मजीद लधानी द्वारा स्वर्गीय अटल जी को याद किये गए।

More news to explore

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

घर की छोटी सी जगह में भी कर सकते हे आलू की खेती।

Live Bharat Times

उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार से शराब कांड में शामिल ग्राम प्रधान बबली देवी को हिरासत में लिया।

Live Bharat Times

सालों से बिना किसी ठोस नींव के खड़ा है यह महल गुलाबी शहर की शोभा, जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें

Live Bharat Times

Leave a Comment