साल 2021 खत्म होने जा रहा है| यह साल फिल्मी सितारों के लिए खास रहा| इस साल कटरीना कैफ- विक्की कौशल समेंत सितारों ने सात फेरे लिए| एसे ही कुछ सितारों के बारे में हम आपको बता रहे हैं|
दीया मिर्जा-वैभव रेखी
बॉलिवूड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी को शादी की| मुंबई में वैभव रेखी के साथ इस शादी में उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए| प्रोड्यूसर साहिल संघा से तलाक के बाद दीया की ये दूसरी शादी थी|
वरूण धवन-नताशा दलाल
बॉलिवूड एक्टर वरूण धवन और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेन्ड नताशा दलाल ने इसी साल 24 फरवरी को अलीबाग के ध मेंशन हाउस में धूमधाम से शादी रचाई थी|
एवलिन शर्मा और तुषान भिंडी
एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने तुषान भिंडी के साथ 15 मई 2021 को ओस्ट्रेलिया में शादी की थी|
यामी गौतम-आदित्य धर
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून को फिल्ममेकर आदित्य धर से अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था| यामी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस गुपचुप शादी का खुलासा किया था|
राजकुमार राव-पत्रलेखा
बॉलुवुड एक्टर राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे| बॉलीवुड कपल ने चंडीगढ में सात फेरे लिए| शादी में केवल करीबी ही शामिल हुए थें|
अनुष्का रंजन और आदित्य सील
अनुष्का रंजन और आदित्य सील 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए| इस शादी में आलिया भट्ट भी पहुंची थीं|
विनीत कुमार और रूचिरा गोरमरे
मुक्काबाज एक्टर विनीत कुमार सिंह ने गर्लफ्रेंड रूचिरा गोरमरे संग 29 नवंबर को शादी की थी|
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 डिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए| इस कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए|