Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Other

2021 में कटरीना-विक्की, वरूण धवन-नताशा समेत इन सितारोने रचाई शादी

साल 2021 खत्म होने जा रहा है| यह साल फिल्मी सितारों के लिए खास रहा| इस साल कटरीना कैफ- विक्की कौशल समेंत सितारों ने सात फेरे लिए| एसे ही कुछ सितारों के बारे में हम आपको बता रहे हैं|

Advertisement

 

दीया मिर्जा-वैभव रेखी

बॉलिवूड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी को शादी की| मुंबई में वैभव रेखी के साथ इस शादी में उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए| प्रोड्यूसर साहिल संघा से तलाक के बाद दीया की ये दूसरी शादी थी|

वरूण धवन-नताशा दलाल

बॉलिवूड एक्टर वरूण धवन और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेन्ड नताशा दलाल ने इसी साल 24 फरवरी को अलीबाग के ध मेंशन हाउस में धूमधाम से शादी रचाई थी|

 

 

एवलिन शर्मा और तुषान भिंडी

एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने तुषान भिंडी के साथ 15 मई 2021 को ओस्ट्रेलिया में शादी की थी|

यामी गौतम-आदित्य धर

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून को फिल्ममेकर आदित्य धर से अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था| यामी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस गुपचुप शादी का खुलासा किया था|

 

राजकुमार राव-पत्रलेखा

बॉलुवुड एक्टर राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे| बॉलीवुड कपल ने चंडीगढ में सात फेरे लिए| शादी में केवल करीबी ही शामिल हुए थें|

अनुष्का रंजन और आदित्य सील

अनुष्का रंजन और आदित्य सील 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए| इस शादी में आलिया भट्ट भी पहुंची थीं|

 

विनीत कुमार और रूचिरा गोरमरे

मुक्काबाज एक्टर विनीत कुमार सिंह ने गर्लफ्रेंड रूचिरा गोरमरे संग 29 नवंबर को शादी की थी|

 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल

कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 डिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए| इस कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए|

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

नरक चौदस 2021: नरक चतुर्दशी के दिन ये उपाय किए जाएं तो बड़े से बड़े संकट को भी टालेंगे हनुमान बाबा

Live Bharat Times

जय प्रकाश चौकसे का निधन: फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन, पिछले लेख में लिखा था- यह विदाई है, अलविदा नहीं

Live Bharat Times

बहादुर का सम्मान: ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए वीर चक्र, मेजर ढौंडियाल को शौर्य चक्र से सम्मानित किया

Live Bharat Times

Leave a Comment