कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस गति से फैलता जा रहा हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में रैली की थी.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते कहा- मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने अपने आपको घर के अंदर क्वारंटीन कर लिया हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट हो जाएं और अपनी जांच करवा लें.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव
अरविंद केजरीवाल के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मनोज तिवारी ने लक्षण दिखने पर पहले ही खुद को आइसोलेट कर लिया था.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे हैं केस
दिल्ली में 29 डिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. उसके बाद 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस सामने आए और अब 3 जनवरी को कोरोना संक्रमितों की संख्या 4099 हो गई है.