Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़

Indore : नाले में कचरा फेंका तो भरना पड़ा इतने हजार रुपये का फाइन

विस्तार ये है इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर। यहां अगर आपने नाले में कचरा फेंका तो ये मत सोचना की किसी को पता नहीं चलेगा। एक व्यक्ति ने यही किया और नाले में कचरा फेंक दिया। इसी कचरे की मदद से निगम अमला उक्त व्यक्ति के पास पहुंचा और दो हजार रुपये का फाइन किया।

Advertisement

दरअसल नगर निगम इंदौर में स्वच्छता अभियान के तहत निरंतर कार्य रहा है। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के भी निर्देश हैं कि इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। नाले-नालियों की सफाई भी निरंतर की जा रही है। अगर नाले में कोई भी व्यक्ति गंदगी अथवा कचरा फेंके तो उस पर जुर्माना करने के निर्देश हैं।

इस क्रम में जोन क्रमांक 5 स्थित न्याय नगर के नाले की सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान नाले से बिजली के पुराने बिल और गैस टंकी की रसीदें मिली। इस बारे में कर्मचारियों ने दरोगा को जानकारी दी। दरोगा ने जोन के सीएसआई और सहायक सीएसआई को अवगत करवाया। वे दोनों मौके पर पहुंचे। कचरे में मिले बिल के आधार पर पता लगाया कि किसने फेंका है। इस पर मनीष नामक व्यक्ति का पता चला। निगम टीम उसके घर पहुंची। नाले में कचरा फेंके जाने पर मनीष पर दो हजार रुपये का फाइन किया। आगे से ऐसा न करने की समझाइश भी दी। एक अन्य मामले में जूते के सोल का काम करने वाले व्यक्ति पर 30 हजार रुपये का स्पॉट फाइन किया। इसका नाम दिनेश टोडरमल है। उसके द्वारा जूते के सोल जलाए जा रहे थे। इससे वायू प्रदूषण हो रहा था। इस पर कार्रवाई की गई।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

हर हाल में आजादी चाहिए थी इसलिए विभाजन स्वीकारा : सलमान खुर्शीद

Live Bharat Times

मौसम ने ली वीरों की अग्निपरीक्षा, उत्तर प्रदेश में चल रही है भर्ती

Live Bharat Times

हैदराबाद में अल्लू अर्जुन से मिले आमिर खान, अटकलों का बाजार गर्म

Live Bharat Times

Leave a Comment