शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर हो रही ठगी के मामले लगातार सामने आने पर डीएम राजकमल यादव ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने आवेदक बनकर गिरोह के एक सदस्य को कॉल की। गिरोह ने शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे भी 3150 रुपये मांग लिए।
इस पर डीएम के आदेश के बाद शादी अनुदान योजना के पटल सहायक ने बागपत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरकार की ओर से शादी अनुदान योजना चलाई जा रही है। इसमें आवेदन करने पर लाभार्थी के खाते में 20 हजार रुपये की धनराशि पहुंचती है।
पिछले कुछ दिनों से योजना के लिए आवेदन करने वालों के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति फोन करते हैं। आवेदक को लाभ दिलाने का झांसा देकर 3150 रुपये, 2650 रुपये बैंक खातों में डलवाने की बात कही जाती है। इस तरह से कई आवेदक ठगी के शिकार हो चुके हैं। शिकायत मिलने पर डीएम ने खुद जांच करते हुए शुक्रवार को आवेदक बनकर एक मोबाइल नंबर पर कॉल की।