Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

योगी सरकार ने किए12 आईएएस 7 आईपीएस का तबादला उत्तर प्रदेश में नई पोस्टिंग

राज्य सरकार ने देर रात वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी नियुक्त किया. जबकि चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को आईजी वाराणसी रेंज बनाया गया है।

Advertisement

योगी सरकार ने 12 आईएएस का तबादला
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में चुनाव से पहले एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. राज्य सरकार ने अरुण कुमार को जिलाधिकारी, अमृत त्रिपाठी को डीएम आजमगढ़, आईबी सिंह को डीएम बलिया, यूपी सिंह को डीएम शाहजहांपुर, राकेश मिश्रा को डीएम अमेठी, नवदीप रिनवा को मंडलायुक्त अयोध्या और एमपी अग्रवाल को संभागायुक्त देवी पाटन नियुक्त किया है. वहीं राज्य सरकार ने देर रात वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी नियुक्त किया. जबकि चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को आईजी वाराणसी रेंज बनाया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने हरदोई के एसपी अजय कुमार को वाराणसी का एसएसपी और पुलिस अधीक्षक खुफिया मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का एसपी बनाया है.

राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसलिए उसके बाद राज्य सरकार किसी अधिकारी का तबादला नहीं कर पाएगी। फिलहाल राज्य सरकार ने करीब एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है और बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हो सकता है. हाल ही में राज्य सरकार ने नौकरशाही के मुख्य सचिव की जगह दुर्गाशंकर मिश्रा को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया था और तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि राज्य में जल्द ही आईएएस अधिकारियों का तबादला किया जाएगा.

 

सात आईपीएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग
राज्य सरकार ने बुधवार देर रात 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर वाराणसी और चित्रकूट धाम रेंज के आईजी बदले हैं. राज्य सरकार ने वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी और चित्रकूट रेंज के सत्यनारायण को आईजी वाराणसी रेंज का आईजी बनाया है. इसके साथ ही सरकार ने हरदोई के एसपी अजय कुमार को वाराणसी का एसएसपी और लखनऊ के पुलिस अधीक्षक खुफिया मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का एसपी नियुक्त किया है. इसके साथ ही कानपुर देहात के एसपी केशव चौधरी को बहराइच और एसपी ईओडब्ल्यू स्वप्निल ममगई को कानपुर देहात की कमान सौंपी गई है. जबकि 1090 में तैनात डीआईजी रविशंकर चावी को डीआईजी जेल मुख्यालय और बहराइच की एसपी सुजाता सिंह को 1090 एसपी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार कानपुर में पदस्थापित डीसीपी सोमेंद्र मीणा को एसपी पूर्वी आगरा के पद पर भेजा गया है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

वाराणसी में 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान: कल रात से नहीं चली हवा; मौसम विभाग का अनुमान- दो दिन छा सकते हैं बादल

Live Bharat Times

रामानुजाचार्य सहस्रब्दी समारोह: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैदराबाद के लिए रवाना, ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ के दर्शन करेंगे

Live Bharat Times

विधानसभा चुनाव 2022: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान जारी, जानें तीनों राज्यों में सुबह 11 बजे तक कितने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट

Live Bharat Times

Leave a Comment