Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

कोरोना टीकाकरण: 15-18 आयु वर्ग के 20 लाख से अधिक बच्चों को मिली वैक्सीन की पहली खुराक, कुल टीकाकरण का आंकड़ा 150.61 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 15-18 आयु वर्ग के 2,023,4,580 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है. भारत में अब कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,50,61,92,903 हो गया है।

कोरोना टीकाकरण।

Advertisement

कोरोना टीकाकरण अभियान को तेज करते हुए भारत ने भी 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया। देशभर में अब तक 150.61 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 90 लाख से अधिक लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। वहीं, अगर 15 से 18 साल के बच्चों की बात करें तो इस आयु वर्ग के 20 मिलियन से अधिक बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है।

भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर की रफ्तार तेज हो गई है और संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर से कोरोना वायरस के 1.41 लाख नए मामले दर्ज किए गए। जिसके बाद एक बार फिर से कोरोना का खौफ बढ़ गया है. ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान पर काफी जोर दिया जा रहा है और हर दिन लाखों लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

15-18 आयु वर्ग के 20 मिलियन से अधिक बच्चों को मिला टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 15-18 आयु वर्ग के 2,023,4,580 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है. भारत में अब कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,50,61,92,903 हो गया है। 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के 51,16,40,381 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक ली है और कुल 34,83,30,801 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक ली है। वहीं 10,38,8,771 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 97,36,651 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है।

फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें तो अब तक 1,83,87,012 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज़ और 1,69,53,203 वर्कर्स को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है. इस दौरान 45-59 आयु वर्ग के 19,58,03,770 लोगों को पहली और 15,50,74,089 लोगों को दूसरी खुराक मिली। 60 वर्ष से अधिक आयु के 12,21,03,139 लाभार्थियों को पहली खुराक और 9,75,40,500 लोगों को दूसरी खुराक मिली है।

देशभर से कोविड-19 के 1.41 लाख नए मामले दर्ज

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान 285 लोगों की मौत हुई। चिंता की बात यह है कि सिर्फ पांच राज्यों से सामने आए कोरोना के नए मामले एक लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जहां 40,925 नए मामले मिले हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 18,213, दिल्ली में 17,335, तमिलनाडु में 8,981 और कर्नाटक में 8,449 मामले सामने आए हैं।

Related posts

‘शेरनी’ और ‘सरदार उधम’ ऑस्कर 2022 के लिए हुई नॉमिनेट, अकादमी पुरस्कार जीतने की उम्मीद बढ़ी

Live Bharat Times

जींद में नाबालिग ने दिया बेटी को जन्म : भाई के देवर ने किया दुष्कर्म; पेट दर्द होने पर रेफर किया पीजीआई, केस दर्ज

Live Bharat Times

इस दिन रिलीज होगा जॉन अब्राहम का ‘सत्यमेव जयते 2’, पोस्टर में दिखा धांसू अंदाज

Live Bharat Times

Leave a Comment