Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

यश के बर्थडे पर रिलीज़ हुआ ‘केजीएफ : चैप्टर 2’ का नया पोस्टर, टॉप पर ट्रेंड कर रहे कलाकार

आज यश के जन्मदिन के दिन पूरा ट्विटर यश के जन्मदिन की बधाईयों से भरा हुआ है. इस वजह से ट्विटर पर #HBDRockingStarYash टॉप ट्रेंड में है, जबकि चौथे नंबर पर #KGFChapter2 है।

Advertisement

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म फ्रैंचाइज़ी ‘केजीएफ’ के दूसरे पार्ट का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसमें यश उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. यश की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि अपने जन्मदिन के दिन ही वह ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। ये पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगे हैं. उनके फैंस उन्हें लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज़ डेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह अपनी पुरानी डेट पर ही रिलीज़ होगी.

आज सुबह ‘केजीएफ’ के निर्माताओं ने सुपरस्टार यश की इस फिल्म का एक पोस्टर उनके जन्मदिन पर साझा किया है। पोस्टर के साथ उन्होंने यश को जन्मदिन की बधाई भी दी है. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि आगे खतरा है. जन्मदिन मुबारक हो मेरे रॉकी। मैं इस राक्षस को पूरी दुनिया से परिचित कराने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को प्रोड्यूस कर रहे फरहान खान के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने भी इसी पोस्टर के साथ यश को बधाई दी है।

ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग केजीएफ

आज यश के जन्मदिन के दिन पूरा ट्विटर यश के जन्मदिन की बधाईयों से भरा हुआ है. इसलिए ट्विटर पर #HBDRockingStarYash टॉप ट्रेंड में है। वहीं, #KGFChapter2 चौथे नंबर पर है। इस फिल्म को लेकर सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में काफी कुछ है. यही वजह है कि यश अब पूरे भारत के सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने अपने स्वैग से देशभर के सिनेमा प्रेमियों को अपना दीवाना बना लिया है. यश की यह फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी और इसने न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी भाषी इलाकों में भी जबरदस्त बिजनेस किया था.

नहीं बदली फिल्म की रिलीज़ डेट

जहां हर फिल्म की रिलीज़ डेट टाली जा रही है, वहीं ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी फिल्म की रिलीज़ के समय स्थिति सामान्य हो जाए। इसलिए उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट 14 अप्रैल 2022 ही रखी है। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। यह तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज़ होगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट हिंदी में इसका प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज़ का इंतजार पिछले एक साल से चल रहा है, अब इसकी रिलीज़ कोरोना के हालात पर निर्भर है.

Related posts

एक-दूसरे के प्यार में डूबे नज़र आए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, शादी के 5 दिन बाद शेयर की रोमैंटिक तस्वीरें

Live Bharat Times

फिल्म आरआरआर के हाथ लगी एक और कामयाबी, मिला बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड

Admin

टाइगर 3 दिल्ली शूट: दिल्ली में रद्द हुई सलमान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग, कोरोना के चलते मेकर्स ने लिया फैसला

Live Bharat Times

Leave a Comment