यूपी में सोमवार को कोविड के 8334 नए मामले सामने आए हैं, अकेले लखनऊ में ही 1100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) ने एक अहम आदेश जारी किया है. सीएम योगी ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में एक बार में 50℅ कर्मचारी ही उपस्थित हो सकते हैं. इसके अलावा निजी कंपनी में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अगर कोविड पॉज़िटिव पाया जाता है तो उसे 7 दिन का ”वेतन सहित छुट्टी” दी जानी चाहिए, यानी 7 दिन की छुट्टी का वेतन नहीं काटा जा सकता.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मरीज़ 13 गुना बढ़े हैं. राज्य में पिछले रविवार को जहां 552 नए कोरोना मरीज़ मिले, वहीं सोमवार को कोविड के 8334 नए मामले सामने आए हैं, अकेले लखनऊ में 1100 से ज्यादा नए मामले मिले हैं. इस दौरान चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. नोएडा और लखनऊ में एक हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज़ मिले हैं. इस दौरान कुल 253 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।