Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
टेक

 अब घर पर आसानी धोएं बर्तन, मात्र इतने रूपए में मिल रहा Dishwasher

 

एमेजॉन पर आपको बेस्ट क्वालिटी और फीचर्स वाले डिशवॉशर की डील मिल रहे है. यहां से आप IFB Dishwasher खरीद पाएंगे 30 हजार रुपये में. 4 स्टार से अधिक रेटिंग वाला ये डिशवॉशर (Dishwasher) आपको बर्तनों को Sterilize भी करने का काम करता है. जिसमे में कम बर्तन, बिग लोड, ओवरफ्लो और लीकेज प्रोटेक्शन का फीचर भी दिया जा रहा है. जानिये IFB Dishwasher के सभी फीचर और प्राइस के बारे में.

Advertisement

IFB डिशवॉशर का मूल्य है 31,990 रुपये. जिसके उपरांत इस डिशवॉशर पर Citibank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 हजार रुपये या 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट है. Citibank के कार्ड से EMI करने पर 1,750 रुपये या 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. Axis Miles & More के क्रेडिट कार्ड से हजार रुपये का ऑफ है. HSBC के कार्ड से पे करने पर 5% का कैशबैक भी मिल रहा है. सारे ऑफर मिलाकर आप 2 हजार रुपये और सेव कर पाएंगे.

IFB Dishwasher के फीचर्स- ये व्हाइट कलर का कॉम्पैक्ट डिशवाशर है जिसमें 12 प्लेस सेटिंग में भी मिल जाता है. यानी एक बार में इसमें पूरे घर के बर्तन एक साथ साफ़ हो सकते है. इसमें डिनर प्लेट, छोटी कटोरी, बड़ी कटोरी, चाय के कप, स्पून, फॉर्क और ग्लास रखने के लिये स्थान भी बनाया गया है, इसमें 5 वॉश प्रोग्राम हैं जिसमें Heavily soiled, Hygiene, Light soiled, Normal, super 50 min. Self Cleaning Cycle प्रोग्राम भी दिया गया है. इन प्रोग्राम में से अपनी आवश्यकता के अनुसार से कोई भी प्रोग्राम सेट कर सकते हैं. इस डिशवाशर में स्टील के बर्तन, सेरेमिक डिश, या ग्लास के बर्तनों के हिसाब से सेटिंग भी कर पाएंगे.

जिसमे क्विक वॉश का ऑप्शन है, साथ ही स्टीम वॉश का ऑप्शन है जिसमें 70 डिग्री सेल्सियस गर्म पानी में बर्तन क्लीन हो जाते है और फिर स्टीम से फुल ड्राई होते हैं. इसमें एडजस्टेबल रैक जिससे आप किसी भी रैक को बर्तनों के लोड के हिसाब से ऊपर नीचे एडजस्ट कर पाएंगे.एक्स्ट्रा फीचर्स में चाइल्ड लॉक है और LED डिस्प्ले है जिससे आप आसानी से कोई भी कमांड चुन सकते हैं. जिसमे ओवरफ्लो, लीकेज प्रोटेक्शन और हीटर प्रोटेक्शन है. ये डिशवाशर वाटर सेविंग भी है और एक बार में 12 लीटर पानी कंज्यूम कर पाएगा. इस पर 2 वर्ष की वारंटी है और पार्ट पर 8 वर्ष तक की वारंटी दी जा रही है.

Related posts

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सेंसरशिप से बचने के लिए ट्वीटर ने लिया बड़ा फैसला

Live Bharat Times

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ीं: अब एस1 प्रो कीमत 1.40 लाख रुपये

Live Bharat Times

20 करोड़ यूजर्स को झटका देगा ट्विटर: लॉन्च होगा इसका नया वर्जन Twitter Blue, Tweetdeck जैसी सर्विस के लिए 269 रुपये मासिक खर्च होंगे

Live Bharat Times

Leave a Comment