Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

 ठंड में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ये टिप्स करें फॉलो

 

ठंड से बचने के लिए सर्दियों के मौसम में ऐसे कपड़े पहनने जरूरी होते हैं, जो गर्माहट का एहसास दिलाएं। ऐसे में लड़कियों को फैशन के साथ ठंड में रहना बहुत पसंद होता है। फैशन के लिए कई तरह की वूलन ड्रैस इस मौसम में आप ट्राई कर सकती हैं। अब आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। इसके लिए आपको रंगों और कपड़ों के साथ थोड़ा एक्सपैरिमैंट करना होगा और तभी आप इस मौसम में भी स्टाइलिश और फैशनेबल दिख सकती हैं।

Advertisement

कार्डिगन एंड टर्टल नैक स्वैटर- वूलन स्वैटर सर्दियों में पहनने का अच्छा ऑप्शन है। आप बाजार से इसे ले सकती हैं। बाजार में आपको कई डिजाइनर और कलरफुल स्वैटर मिल जाएंगे। गर्ल्स को टर्टल नैक स्वैटर जिसे हाई नैक भी कहते हैं, काफी पसंद आते हैं। इन्हें आप जींस ट्राऊजर या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।

विंटर लॉन्ग ड्रैस एंड ओवर कोट- यह आपको स्टाइलिश के साथ क्लासी लुक देंगे। आज के समय में लॉन्ग और शॉर्ट विंटर बॉडिकान और फ्रॉक ड्रैस भी आने लगी हैं। ऐसे में कहीं पार्टी में जा रही हैं तो आप विंटर लॉन्ग ड्रैस और ओवर कोट कैरी कर सकती हैं। वहीं इसके साथ आप लॉन्ग बूट और विंटर स्टॉल जरूर कैरी करें।

हूडीज एंड स्वीट्स शर्ट- स्वीट्स शर्ट यंग गर्ल्स को काफी पसंद आती है। ऐसे में कैजुअल लुक के लिए यह बैस्ट ड्रैस है। वहीं इसे आप ऑफिस और कॉलेज में जींस के साथ पहन सकती हैं। इसी के साथ आप स्पोर्ट शूज़ या लॉन्ग बूट पहन सकते हैं। आप हूडीज और स्वीट्स शर्ट ट्राई करें।

जैकेट एंड कोट- बाजार में कई वैराइटी के जैसे- पफर जैकेट, डैनिम, एनिमल प्रिंट वैक्स जैकेट, लैदर जैकेट, टेंच कोट, शॉर्ट कोट, फॉक्स लैदर टेंच कोट और गार्निक जैकेट मिल जाएंगे। वहीं सर्दियों के दिनों में गरम कपड़ों में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप जैकेट ट्राई करें। इसके साथ लॉन्ग बूट कैरी करें।

पोंचो एंड वूलन लॉन्ग श्रग- हाई नैक और स्वैटर के ऊपर यह काफी अच्छा लगता है। इसी के साथ लॉन्ग बूट, विंटर टोपी और दस्ताने जरूर पहनें। वैसे विंटर में पोंचो यंग गर्ल्स को काफी पसंद आता है और यह आपको सर्दियों में स्टाइलिश लुक देगा।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

कभी भी सिर के पास यह दोनों चीजें नहीं रखनी चाहिए

Live Bharat Times

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

Live Bharat Times

अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं तो इस देसी उपचार को अपनाएं

Live Bharat Times

Leave a Comment