Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी विधानसभा चुनाव: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बैठक शुरू, सीएम योगी समेत बड़े नेता पहुंचे दिल्ली

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है और कहा जा रहा है कि पार्टी इन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामों पर आज फैसला ले सकती है.

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा। 

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है और राज्य में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा। राज्य में होने वाले चुनाव के पहले चरण में पश्चिम यूपी की 58 सीटों पर मतदान होगा।  इसलिए आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक शुरू हो गई है और इसमें हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं. आज की बैठक में सीएम योगी के साथ-साथ प्रदेश के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. वहीं कहा जा रहा है कि आज की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन जाएगी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी 13 जनवरी को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.

कल ही लखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक हुई थी. जिसके बाद कहा जा रहा है कि पार्टी खराब प्रदर्शन करने वाले विधायकों के टिकट काटेगी। वहीं आज दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र और संगठन महासचिव सुनील बंसल शामिल होंगे. हालांकि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं और दोनों नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे.

यूपी में पहले चरण में 11 जिलों में मतदान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है और कहा जा रहा है कि पार्टी इन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामों पर आज फैसला ले सकती है. आज होने वाली बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होगी और जल्द ही उम्मीदवारों के नाम तय कर जारी किए जाएंगे.

 

खराब छवि वाले विधायकों के टिकट कटेंगे
वहीं, पार्टी की राज्य चुनाव समिति की सोमवार को लखनऊ में बैठक हुई और उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी विधानसभा चुनाव में खराब छवि वाले मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी और जीतने वाले और टिकाऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देगी.

Related posts

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा

Admin

शादी नहीं हुई तो बन गया नकली पुलिसकर्मी:लड़की के घर वालों को आता देख करने लगा अवैध वसूली, बस स्टैंड से गिरफ्तार

Live Bharat Times

गेम्स होमलैंड पंजाब के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है

Live Bharat Times

Leave a Comment