Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2.47 लाख नए मामले, ओमिक्रोन के 620 नए मरीज

भारत में कोरोना केस: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज कोरोना संक्रमण के 2.47 लाख नए मामले दर्ज किए गए. जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 1,94,720 था। महज 24 घंटे में संक्रमण के मामलों में 52,697 की बढ़ोतरी देखी गई है।

भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में आज कोविड-19 (कोविड-19) के 2,47,417 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 380 मरीजों की मौत हुई है। मौत के नए आंकड़े सामने आने के बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11.17 लाख हो गई है. आज दर्ज किए गए संक्रमण के मामले पिछले दिन (बुधवार) की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक हैं।

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 84,825 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद भारत में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,47,15,361 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज कोरोना संक्रमण के 2.47 लाख नए मामले दर्ज किए गए. जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 1,94,720 था। महज 24 घंटे में संक्रमण के मामलों में 52,697 की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं अगर ओमिक्रोन के आंकड़ों की बात करें तो देश में ओमिक्रोन वेरियंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में इस प्रकार के 5,488 मरीज़ संक्रमित हैं।

18 लाख से ज्यादा लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट

देश में एक्टिव केस की कुल संख्या फिलहाल 11,17,531 है, जो कुल केस का 3.08 फीसदी है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11 फीसदी है। जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 10.80 फीसदी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि भारत में बुधवार को कोरोनावायरस के लिए 18,86,935 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 69,73,11,627 हो गया है।

कुल टीकाकरण का आंकड़ा 154.61 करोड़ के पार

देश में अब रिकवरी रेट 95.59 फीसदी है। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 154.61 करोड़ से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी हैं. बुधवार को देश में 76,32,024 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,54,61,39,465 हो गया है। अब आइए विभिन्न राज्यों में ओमिक्रोन के मामलों पर एक नज़र डालते हैं।

महाराष्ट्र और राजस्थान में सबसे ज्यादा मामले

ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट के 1,367 मामले हैं। जबकि राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486, कर्नाटक में 479, पश्चिम बंगाल में 294, उत्तर प्रदेश में 275, तेलंगाना में 260, गुजरात में 236, तमिलनाडु में 185, ओडिशा में 169, हरियाणा, आंध्र प्रदेश में 162 है। मेघालय में 61, बिहार में 31, पंजाब में 27, जम्मू-कश्मीर में 23, गोवा में 21, मध्य प्रदेश में 10, आसाम में 9, उत्तराखंड में 8, छत्तीसगढ़ में 5, अंडमान और निकोबार में 3, चंडीगढ़ में 3, वहां लद्दाख में ओमिक्रोन के 2 मामले, पोंडीचेर्री में 2, हिमाचल प्रदेश में 1 और मणिपुर में 1 मामले हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

होटल रूम में महिला पुरुष का वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाले हत्थे चढ़े

Live Bharat Times

जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले को लेकर 5 राज्यों में छापेमारी।

Live Bharat Times

उत्तराखंड :NDMA की रिपोर्ट के इंतज़ार में लटका जोशीमठ का पुनर्वास और पुनर्निर्माण

Admin

Leave a Comment