Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

द कपिल शर्मा शो: जब फराह खान ने बेटे से कहा- तू तो गया जायदाद से फिल्ममेकर ने सुनाई कहानी

हाल ही में शो से एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें रवीना और फराह खान दोनों ही कपिल के टेढ़े-मेढ़े सवालों का मजेदार जवाब देती नज़र आ रही हैं.

Advertisement

फिल्म निर्माता फराह खान
द कपिल शर्मा शो: द कपिल शर्मा शो में इस बार स्पेशल गेस्ट के तौर पर फराह खान और रवीना टंडन नज़र आने वाले हैं. ऐसे में दोनों सितारे कॉमेडियन के साथ खूब मस्ती करते नज़र आएंगे. हाल ही में शो से एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें रवीना और फराह खान दोनों ही कपिल के टेढ़े-मेढ़े सवालों का मजेदार जवाब देती नज़र आ रही हैं. इसी बीच फराह खान ने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। फराह वीडियो में मजाकिया अंदाज में बताती हैं कि एक बार वह स्विमिंग पूल के पास गिर गईं जिसके बाद उन्हें अपने बेटे का कूल बिहेवियर नज़र आया। दरअसल, कपिल पहले फराह से पूछते हैं कि इस पैर में क्या हुआ, उसके बाद फराह उन्हें राम की कहानी सुनाने लगती हैं।

फराह खान ने बताया क्यों अपने बेटे से थी नाराज़
वह कहती हैं कि हंसो मत, मैं अपने स्वीमिंग पूल की सीढ़ियों पर गिर पड़ी। जबकि शिरीष मुझे स्विमिंग कॉस्ट्यूम में देखकर गिरना चाहता था। जब मैं फिसली तो मेरी दोनों बेटियों ने मुझे देखा और वह मेरी मदद के लिए दौड़ती हुई मेरे पास आई। तभी मेरा बेटा आया, मुझसे पासवर्ड पूछ रहा था। फराह ने आगे बताया- मैंने कहा- आप को… आप प्रॉपर्टी में चले गए। फराह ने जब कपिल के सेट पर ये मजेदार किस्सा सुनाया तो सभी हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए.

रवीना टंडन के साथ डांस करेंगे कपिल शर्मा!
इस दौरान रवीना टंडन भी शो में कपिल शर्मा के साथ ‘तू चीज बड़ी है मस्त’ गाने पर डांस करती नज़र आएंगी. तो सपना (कृष्णा अभिषेक) की एंट्री से रवीना और फराह के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। एक सीन में फराह सपना से कहेंगी कि जिस गाने में उन्होंने एटीएम के सामने डांस किया, ऐसा लग रहा था जैसे एटीएम के नीचे से पैसे निकलने लगे हों.

तभी तो मक्खन लगाते हुए सपना पहले फराह को अपना फेवरेट बताएगी, उसके बाद मक्खन लगाने के लिए रवीना टंडन के पास पहुंचेगी। जिसके बाद फराह खान सपना की फिरकी लेती नज़र आएंगी। इस दौरान सपना फराह की तारीफ में कहेगी- लोग उड़ते पंछियों पर भरोसा करते हैं ना? चलते-चलते वे मुर्गे की टांग का टुकड़ा निकाल लेते हैं। तो वहीं कपिल शो में रवीना टंडन के साथ खुलकर फ्लर्ट करते नज़र आएंगे..

Related posts

सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म ‘चुप’ का नया पोस्टर रिलीज

Live Bharat Times

लव इज इन द एयर : अवॉर्ड शो के दौरान एक-दूसरे को खो दिया सिद्धार्थ-कियारा, फैन्स बोले- अपनी ही दुनिया में बिजी हैं

Live Bharat Times

जूही चावला और आयशा जुल्का ‘हश हश’ से ओटीटी पर करने जा रही हैं डेब्यू

Live Bharat Times

Leave a Comment