Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव: कोविड पॉज़िटिव होने के बाद सीएम योगी से मिलने वाले बीजेपी विधायक पर केस दर्ज, डीएम के आदेश पर एफआईआर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक मकर संक्रांति पर गोरखपुर मंदिर गए थे और वहां उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात भी की थी. कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद वह अपने समर्थकों के साथ मंदिर में घूमते रहे।

Advertisement

भाजपा विधायक जयमंगल कनौजिया
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज जिले के विधायक जयमंगल कनौजिया को कोविड पॉज़िटिव होने के बाद यात्रा करना महंगा पड़ गया है. अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, कनौजिया चार दिन पहले ही कोविड पॉज़िटिव निकले थे और इसके बावजूद वह घूम रहे थे और उन्होंने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी और मंदिर भी गए थे. इसलिए अब उनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

दरअसल महाराजगंज सदर सीट के विधायक जयमंगल कनौजिया को यात्रा करना महंगा पड़ गया है और मामला सामने आने के बाद डीएम सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर नगर ईओ आलोक कुमार सिंह ने भाजपा विधायक के खिलाफ सदर कोतवाली में महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है. . जिसके बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल, बीजेपी विधायक जयमंगल कनौजिया की तस्वीर सोशियल मीडिया पर वायरल हो गई थी और उसके बाद लोगों ने उनके घूमने पर सवाल खड़े किए थे. जिसके तहत मामला पकड़ने में आया .जिलाधिकारी के आदेश के बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

14 जनवरी को आई थी कोविड पॉज़िटिव होने की रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, कोविड के लक्षण आने के बाद उनका टेस्ट कराया गया और 14 जनवरी को उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. 15 जनवरी को सोशियल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी। जिसमें कई लोग विधायक के साथ खड़े हैं और जिला प्रशासन ने इसकी जांच कराई. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि विधायक दावा कर रहे थे कि वह ठीक हो गए हैं।

विधायक ने सीएम योगी से भी की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक मकर संक्रांति पर गोरखपुर मंदिर गए थे और वहां उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात भी की थी. जबकि वह अपने समर्थकों के साथ मंदिर में घूमते रहे। वहीं विधायक के करीबी लोगों का कहना है कि उन्हें रिपोर्ट देर से मिली.

विधायक के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज
यूपी के गोरखपुर के खलीलाबाद के विधायक जय चौबे पर पार्टी का झंडा लगाकर वाहन का इस्तेमाल करने, खाना इकट्ठा करने और कंबल बांटने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में नवनीत चौबे ने रुद्रपुर पुलिस को शिकायत दी थी और इसी के आधार पर पुलिस ने विधायक को कंबल बांटने वाले संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

शिवपाल सिंह का दावा- मेरे जीते जी परिवार एकसाथ ही रहेगा

Live Bharat Times

यूपी चुनाव 2022: वेस्टर्न यूपी को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी गिफ्ट करेंगे पीएम मोदी! 4 जनवरी को हो सकती है बड़ी चुनावी रैली

Live Bharat Times

खासियत जाने वंदे भारत की। साथ ही साथ सुविधा भी जाने।

Live Bharat Times

Leave a Comment