उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किसानो को भुनाने में राजकीय पार्टी लगी हुई है| इसी सीलसीले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किसान नेता नरेश टिकैत से मिलने पहुंचे है| नरेश टिकैत का हाथ का ऑपरेशन हुआ था. बालियान हालचाल लेने उनके घर सिसोली पहुंचे थे|
संजीव बालियान और नरेश टिकैत एक ही खाप से आते हैं| नरेश टिकैत राकेश टिकैत के बड़े भाई है. राकेश टिकैत पिछ़ले एक साल से दिल्ही-यूपी बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे थे. एक साल बाद सरकार को किसानो के सामने जुकना पड़ा और कृषि कानूनो को रद्द किया.
नरेश टिकैत ने पहले सपा-आरएलडी का समर्थन किया, फिर बयान वापस लिया
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और नरेश टिकैत की मुलाकात को यूपी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है| पहले नरेश टिकैत ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया था. फिर कुछ ही समय के बाद किसान नेता अपने बयान से पलट गए थे और अपना बयान वापस लिया था. नरेश टिकैत ने कहा था कि हम चुनाव में किसी का भी समर्थन नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि यूपी में 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना हैं. 10 फरवर को पहले चरण के लिए मतदान होगा. जबकि 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) के साथे नतीजे आएंगे|