Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

यूपी विधानसभा चुनाव: बीजेपी आज जारी कर सकती है 160 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सीईसी की बैठक में ली जाएगी मुहर

बीजेपी एक बार में सभी नामों की घोषणा नहीं करेगी। तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अगली सूची में की जाएगी। सीईसी की बैठक के बाद आज यह सूची जारी की जा सकती है।

Advertisement

बीजेपी आज जारी कर सकती है 160 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में मंथन हुआ. सूत्रों के मुताबिक तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए करीब 160 नामों को अंतिम रूप दिया गया है। बुधवार यानी आज पीएम मोदी की अगुवाई में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में इन्हें रखा जाएगा. वहीं सहयोगी दलों निषाद पार्टी और अपना दल को दी जाने वाली सीटों पर भी फैसला हो गया है. बीजेपी आज उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर सकती है.

भाजपा ने पहली सूची में 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। मंगलवार शाम को दूसरे चरण की दो और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पहले ही दो चरणों के बीच सीटों को तय करने के लिए अधिकृत किया जा चुका है। वहीं मंगलवार को हुई कोर कमेटी में देर रात तक मंथन होता रहा। अब कानपुर, बुंदेलखंड, अवध और सेंट्रल जोन की सीटों की घोषणा होनी है। कोर कमेटी की बैठक में करीब 160 उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने की बात कही जा रही है.

तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी एक बार में सभी नामों का ऐलान नहीं करेगी. तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अगली सूची में की जाएगी। बुधवार यानी आज सीईसी की बैठक के बाद इसे जारी किया जा सकता है. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डेप्यूटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद थे.

बिहारी और भोजपुरा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दो और नाम जारी किए हैं। पार्टी ने मथुरा जिले की बहेड़ी और भोजीपुरा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने बहेरी सीट से छत्रपाल गंगवार को मैदान में उतारा है, जबकि भोजीपुर सीट से पार्टी ने बहोरानलाल मौर्य पर दांव लगाया है। इससे बहेरी सीट पर पार्टी की साख को धक्का लगा है. छत्रपाल सिंह गंगवार यूपी सरकार में मंत्री हैं।

बरेली जिले की बहेरी विधानसभा सीट हॉट सीट बन गई है. दरअसल 2017 में इस सीट से विधायक बने छत्रपाल सिंह गंगवार को यूपी सरकार में मंत्री बनाया गया है. जिसका भाजपा जातिगत समीकरण को अपनाकर फायदा उठाएगी। बहेरी उत्तर प्रदेश विधान सभा की निर्वाचन क्षेत्र संख्या 118 है। यह बरेली जिले में स्थित है। यह पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जून 2017 में बीजेपी के छत्रपाल सिंह को 108846 वोट मिले थे और उन्होंने BSPके नसीम अहमद को 42837 वोटों से हराया था.

Related posts

‘चुनाव आते ही सेना पर हमला करवाती है बीजेपी, अब किसी भी देश पर होगा हमला’

Admin

यूपी: भूपेंद्र चौधरी के UP BJP Chief बनने से बदलेंगे समीकरण,

Live Bharat Times

दिल्ली: मैक्सिको से भारत लाया गया गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’; भगोड़े को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी पुलिस 

Live Bharat Times

Leave a Comment