Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

इंदौर: कॉलेज में सारा अली और विक्की कौशल की फिल्म की शूटिंग के दौरान हंगामा, परीक्षा से चंद मिनट पहले एंट्री से परेशान थे छात्र

क्रिश्चियन कॉलेज में फैमिली कोर्ट का एक सेट बनाया गया था। इससे शहर के बाहर से परीक्षा देने आए छात्र असमंजस में पड़ गए और काफी देर तक कॉलेज की तलाश करते रहे। इसके साथ ही छात्रों को कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया गया।

सारा अली खान

Advertisement

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म की शूटिंग पिछले कई दिनों से इंदौर में चल रही है. इन सितारों को इंदौर की अलग-अलग लोकेशंस पर बेहद आराम से शूटिंग करते देखा जा सकता है। अपने चहेते इन सितारों की शूटिंग देखने के लिए हमेशा शूटिंग लोकेशन के आसपास लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन मंगलवार को यह शूटिंग कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए मुसीबत बन गई. इस गोलीकांड से कॉलेज की परीक्षाएं प्रभावित हुईं। ये मामला इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज का है जहां इस फिल्म की शूटिंग चल रही है.

गोली लगने के कारण परीक्षा देने आए बच्चों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया. इसको लेकर कॉलेज में हड़कंप मच गया। विवाद के चलते कुछ मिनट पहले ही बच्चों को एंट्री दी गई। इससे पूरा सिस्टम गड़बड़ा गया और बच्चे परेशान होते रहे।

परीक्षा से चंद मिनट पहले छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया गया
क्रिश्चियन कॉलेज में फैमिली कोर्ट का एक सेट बनाया गया था। इससे शहर के बाहर से परीक्षा देने आए छात्र असमंजस में पड़ गए और काफी देर तक कॉलेज की तलाश करते रहे। पहले तो छात्रों को कॉलेज के गेट पर ही रोका गया। इसका छात्रों ने विरोध किया। काफी देर तक बच्चे कॉलेज के बाहर गेट पर खड़े रहे। परीक्षा से चंद मिनट पहले ही बच्चे कॉलेज में दाखिल हो पाए। जिससे ऐसे कई बच्चे हुए। जो अपनी क्लास और सीट को लेकर परेशान नजर आए। परीक्षा के बावजूद न तो कोई बोर्ड और न ही कोई जिम्मेदार कर्मचारी कॉलेज में बैठक की व्यवस्था की जानकारी देता नजर आया।

कॉलेज प्रबंधन ने बरखास्तगी
इधर इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन का रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना था. प्रबंधन ने अव्यवस्था के लिए बच्चों को जिम्मेदार ठहराया। परीक्षा के दिन शूटिंग की अनुमति के सवाल पर प्रबंधन ने कहा कि शूटिंग की अनुमति बहुत पहले दे दी गई थी. जबकि परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल बाद में जारी किया गया था। बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म लुका चुप्पी-2 की शूटिंग इंदौर शहर में पिछले एक महीने से चल रही है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

फिल्म विक्रम वेदा में राधिका आप्टे की एंट्री पर बोले निर्देशक

Live Bharat Times

मान्यता दत्त जन्मदिन : बी ग्रेड फिल्मो की आइटम गर्ल कैसे बनी संजय दत्त की वाइफ

Live Bharat Times

सामने आई आलिया-रणबीर की बेटी की तस्वीर! क्या वायरल वीडियो की सच्चाई?

Live Bharat Times

Leave a Comment