अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कमेंट किया। सौरव गांगुली के इस कमेंट को देखकर बिग बी ने भी अपना रिएक्शन दिया।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन
मेगास्टार अमिताभ बच्चन (अमिताभ बच्चन) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। अमिताभ (Amitabh Bachchan Instagram) के इस पोस्ट पर कई स्टार्स और सेलेब्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. इस बीच पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर कमेंट किया। सौरव गांगुली के इस कमेंट को देखकर बिग बी ने भी अपना रिएक्शन दिया। वास्तव में। बिग बी ने विंटर ट्रैक सूट पहने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह कूल कैप पहनकर सैर के लिए निकलते नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने शेयर की स्वैगी तस्वीर
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने इस फोटो का कैप्शन देते हुए लिखा- ‘हां। तुम सही थे, शहर में कोई धुंध नहीं है। शहर में सिर्फ रोशनी है। बस हम सब इस ‘COVID’ से दूर हैं.. आप जानते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूं।’
79 साल के अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट और उनके स्वैगी लुक पर लोगों के कमेंट्स आए। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कमेंट करते हुए कहा- ‘बॉस बाहर हैं, उनके लिए यह उम्र सिर्फ एक नंबर है।’ गांगुली के इस कमेंट का अमिताभ बच्चन ने भी जवाब दिया. अमिताभ ने ढेर सारी स्माइली के साथ कहा- ‘आगे बढ़ना है…बहुत देर तक खाली रहना।’
बिग बी का लुक देख सेलेब्स ने की तालियां, जानिए सौरव गांगुली ने क्या कहा?
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी कमेंट किया और कहा- आई लव यू सर। एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी अमिताभ बच्चन के लुक पर रिएक्शन देते हुए कहा- सो कूल। तो बिग बी के फैन्स ने भी कहा- अरे ये जहां खड़े हैं लाइन वहीं से शुरू होती है. तो किसी ने कहा- सर, आप ऐसे ही महानायक नहीं कहलाते।
बता दें, जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में मौनी रॉय भी होंगी। तो वहीं अमिताभ बच्चन भी फिल्म रनवे 34 में काम करते नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन के को-स्टार अजय देवगन भी होंगे।