Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

अब FIH द्वारा बनाये गए नए पेनल्टी कार्नर रूल्स होंगे फॉलो

 

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने खिलाड़ियों के लिए खेल को अधिक सुरक्षित बनाने के प्रयास के अंतर्गत नया नियम लागू कर दिया है। जिसके मुताबिक पेनल्टी कार्नर का बचाव करने वाले खिलाड़ियों को गेंद के स्ट्राइकिंग सर्कल से बाहर जाने के उपरांत भी अपने सुरक्षा उपकरणों के उपयोग करने की अनुमति होने वाली है।

Advertisement

जिससे पूर्व पेनल्टी कार्नर का बचाव करने वाले खिलाड़ियों को फ्लिक लिए जाने के तुरंत बाद सर्कल के अंदर अपने सुरक्षा उपकरण को हटाना पड़ जाता है। लेकिन FIH ने अपने नियम 4.2 में परिवर्तन करते हुए इसे और प्रभावी बनाने के बारें में पहल शुरू कर दी है। यह नियम पेनल्टी कार्नर के लिए सुरक्षा उपकरणों को हटाने से जुड़ा है। FIH के खेल निदेशक और दो बार के ओलंपियन जॉन वायट ने बयान में बोला है कि ‘‘नियम 4.2 में परिवर्तन किया गया है। खिलाड़ी अब अपने सुरक्षा उपकरणों के साथ गेंद के साथ दौड़ना हमेशा के लिए जारी रखने वाले है, लेकिन उन्हें 23 मीटर क्षेत्र से बाहर निकलने पर उपकरण को तुरंत हटाना होगा।’’

वायट ने बोला है कि, ‘‘पेनल्टी कार्नर के लिए सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल करते हुए कोई भी खिलाड़ी किसी भी वक़्त 23 मीटर क्षेत्र के बाहर नहीं खेल पाएगा। इसे खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लाया गया है ताकि खिलाड़ी खेल पर अधिक ध्यान दे सकें और उन्हें दबाव की परिस्थितियों में उपकरण को हटाना न पड़े।’’ उन्होंने बोला है कि ‘‘दिसंबर 2021 में भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में इसका ‘ट्रायल’ भी किया जा चुका है तथा प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसका समर्थन किया था।’’

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

T20 World Cup 2021 के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

Live Bharat Times

कोहली रुके, फॉलो किए जाने के बाद कैमरापर्सन से सवाल करने लगे

Live Bharat Times

रिद्धिमान साहा को मिली धमकियां… गुस्से में रवि शास्त्री ने BCCI अध्यक्ष गांगुली से की ये मांग

Live Bharat Times

Leave a Comment