हॉलीवुड के जाने माने सिंगर ज़ैन मलिक (Zayn Malik)) के स्वैग का हर कोई दीवाना है. लाखों करोड़ों लोग अपने चहीते सिंगर को सोशल मीडिया पर उनके फैंस की कमी नहीं है. इनकी एक पोस्ट के लिए उनके फैंस बेसब्री से प्रतीक्षा करते रहते है.
ऐसे में जब ज़ैन 1 माह से इंस्टाग्राम (Instagram) से गायब हो चुके है तो लोग उन्हें बहुत मिस कर रहे थे लेकिन लगता है ज़ैन अपने फैंस का दिल अधिक देर तक दुखाना नहीं चाहते थे तभी तो एक माह के उपरांत उन्होंने आखिर एक जबरदस्त तस्वीर के साथ इंस्टग्राम पर दस्तक दे चुके है.
स्टाइलिश लुक में शेयर की तस्वीर: बहुत वक़्त से ज़ैन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड गिगी हदीद की मां योलान्डा हदीद के साथ अपने कथित विवाद को लेकर सुर्खीुओं में बने हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस कारण से उन्होंने सोशल मीडिया से भी स्पेस बना लिया लेकिन अब उन्होंने अपने रफ एंड टफ लुक में पिक्चर साझा कर इंटरनेट का पारा हाई हो चुका है. काला चश्मा, लेदर जैकेट और बढ़ी हुई दाढ़ी में ज़ैन कैमरे से हटकर देख रहे हैं.
ख़बरों की माने तो इस पिक्चर के साथ उन्होंने कोई कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है. पर फिर भी उनके इस पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के लाइक्स और कमेंट्स की लाइन लग चुकी है. कोई उनकी इंस्टा पर वापसी का स्वागत कर रहा है तो किसी ने उनके लुक का हर कोई दीवाना हो गया है.