Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

ज़ैन मलिक ने शेयर की अपने स्टाइलिश लुक की तस्वीर

 

हॉलीवुड के जाने माने सिंगर ज़ैन मलिक (Zayn Malik)) के स्वैग का हर कोई दीवाना है. लाखों करोड़ों लोग अपने चहीते सिंगर को सोशल मीडिया पर उनके फैंस की कमी नहीं है. इनकी एक पोस्ट के लिए उनके फैंस बेसब्री से प्रतीक्षा करते रहते है.

Advertisement

ऐसे में जब ज़ैन 1 माह से इंस्टाग्राम (Instagram) से गायब हो चुके है तो लोग उन्हें बहुत मिस कर रहे थे लेकिन लगता है ज़ैन अपने फैंस का दिल अधिक देर तक दुखाना नहीं चाहते थे तभी तो एक माह के उपरांत उन्होंने आखिर एक जबरदस्त तस्वीर के साथ इंस्टग्राम पर दस्तक दे चुके है.

स्टाइलिश लुक में शेयर की तस्वीर: बहुत वक़्त से ज़ैन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड गिगी हदीद की मां योलान्डा हदीद के साथ अपने कथित विवाद को लेकर सुर्खीुओं में बने हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस कारण से उन्होंने सोशल मीडिया से भी स्पेस बना लिया लेकिन अब उन्होंने अपने रफ एंड टफ लुक में पिक्चर साझा कर इंटरनेट का पारा हाई हो चुका है. काला चश्मा, लेदर जैकेट और बढ़ी हुई दाढ़ी में ज़ैन कैमरे से हटकर देख रहे हैं.

ख़बरों की माने तो इस पिक्चर के साथ उन्होंने कोई कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा है. पर फिर भी उनके इस पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के लाइक्स और कमेंट्स की लाइन लग चुकी है. कोई उनकी इंस्टा पर वापसी का स्वागत कर रहा है तो किसी ने उनके लुक का हर कोई दीवाना हो गया है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

करण जौहर ने अक्षय कुमार का वादा किया समांथा रूथ प्रभु के साथ करण के साथ कॉफी एपिसोड ‘दंगा’ होगा

Live Bharat Times

इस साउथ स्टार ने ठुकराई एक नहीं, 8 बॉलीवुड फिल्में, अब किया चौंकाने वाला कारण

Live Bharat Times

सुपरस्टार अजय देवगन के बेटे युग हो गए हैं बड़े, दिखते हैं बिल्कुल अपने पापा की तरह

Live Bharat Times

Leave a Comment