Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

पंजाब चुनाव: सिद्धू ने फिर दिखाया बगावत का तेवर, कहा- कोंग्रेस को ही हरा सकती है कोंग्रेस

पंजाब में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. अब वोटिंग के लिए सिर्फ एक महीना बचा है. इसके बावजूद पंजाब कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का रवैया विद्रोही नजर आ रहा है। उन्होंने कहा है कि यहां कोंग्रेस को सिर्फ कोंग्रेस ही हरा सकती है. आपको बता दें कि राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सिद्धू खुद को सीएम उम्मीदवार नहीं बनाने से काफी नाराज हैं. यही वजह है कि वह बार-बार अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं।

Advertisement


टीवी न्यूज चैनल ‘आज तक’ को दिए इंटरव्यू में जब सिद्धू से सीएम उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव में कोंग्रेस को कोई नहीं हरा सकता, सिर्फ कोंग्रेस ही खुद को हरा सकती है. सिद्धू ने अपनी पार्टी का रुख दोहराया और संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही.

उन्होंने कहा कि अगर कोंग्रेस एकजुटता दिखाती है तो उसे पंजाब में जीतने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि खुद को सीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर सिद्धू ने कहा कि उनकी इस पद की इच्छा नहीं है. वह पंजाब की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भी तारीफ की. उन्होंने किसी तरह के मतभेद से भी साफ इनकार किया।
इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने की चुनौती देते हुए उन्हें चुनौती दी. इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी जमकर बरसे ।

Related posts

दिल्ली: समीर वानखेड़े को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे

Live Bharat Times

गगनयान मिशन की तैयारी जारी: ISRO ने HS200 रॉकेट बूस्टर का किया सफल परीक्षण, भारत के पहले मानवयुक्त मिशन में मिलेगी मदद

Live Bharat Times

कोविड -19: भारत में पिछले 24 घंटों में 20,000 से अधिक नए मामले और 47 मौत

Live Bharat Times

Leave a Comment