Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
धर्मं / ज्योतिष

Shiv Chalisa Benefits: इस चालीसा को पढ़ने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, जाने

 

Shiv Chalisa Path Benefits: भगवान शिव (Lord Shiva) को सृष्टि का संहारक माना जाता है. भगवान शिव का आशीर्वाद पाना और उन्हें प्रसन्न करना ही भक्तों का एक मात्र उद्देश्य होता है. शास्त्रों में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव चालीसा का उल्लेख किया गया है. शिव पुराण (Shiv Puran) से शिव चालीसा (Shiv Chalisa) को लिया गया है.

Advertisement

शास्त्रों में बताया है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही प्रभावशाली उपाय है शिव चालीसा (Shiv Chalisa). मान्यता है कि जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ शिव चालीसा का पाठ (Shiv Chalisa Path) करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इतना ही नहीं, जीवन में सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. लेकिन शिव चालीसा (Shiv Chalisa) के कुछ विशेष नियम है. आइए जानते हैं.

शिव चालीसा के नियम (Shiv Chalisa Rules)

शिव चालीसा में भगवान शिव का स्तुतिगान किया गया है. वैसे तो शिव चालीसा किसी भी दिन किया जा सकता है, लेकिन शास्त्रों में सोमवार के दिन भगवान शंकर (Bhagwan Shankar) का दिन माना गया है, इसलिए सोमवार के दिन इसका पाठ करना विशेष फलदायी होता है.

यूं करें शिव चालीसा पाठ (Shiv Chalisa Path)

– सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. साफ वस्त्र धारण कर शिव लिंग के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं.

– इसके बाद भोलेनाथ को चावल, कलावा ,सफेद चन्दन, धूप-दीप, पीले फूल की माला और 11 आक के फूल अर्पित करें.

– भोलेशंकर को प्रसाद के रूप में मिश्री का भोग लगाएं. इसके बाद उल्टा बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करें. पूजा करते समय मुंह उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.

– शास्त्रों के अनुसार एक दिन में शिव चालीसा का 11 बार पाठ करें. मान्यता है कि लगातार 40 दिन तक शिव चालीसा पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

शिव चालीसा पाठ के फायदे (Benefits Of Shiv Chalisa)

शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि शिव चालीसा पाठ (Shiv Chalisa Path) से कई फायदे हैं. गर्भवती महिलाओं को शिव चालीसा से बहुत लाभ मिलता है. शिव चालीसा का पाठ (Shiv Chalisa Path) करने से गर्भवती महिलाओं के बच्चे की रक्षा होती है. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य संबंधी समस्या वाला व्यक्ति अगर शिव चालीसा का पाठ करें या सुनें तो उन्हें रोगों से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं, शिव चालीसा का पाठ करने से नशे की लत और तनाव से छुटकारा मिलता है.

Related posts

केदारनाथ: टोकन व्यवस्था से एक घंटे में 1200 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार

Admin

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने छठ पर कई जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित, डीएम को होगा अधिकार

Live Bharat Times

द्वितीय विश्व धर्म संवाद 2022: धर्म दो अलग-अलग समुदाय के संस्कारों को एक साथ लाता है- स्वामी राघवानंद

Live Bharat Times

Leave a Comment