Tips For Hair Care: बहुत सारे पुरुष अपने बालों (Hair) को एक ख़ूबसूरत लुक देना चाहते हैं. इसके लिये बालों की कलरिंग या रिबॉन्डिंग (Re bonding) जैसे तमाम ट्रीटमेंट आजमाते रहते हैं. रिबॉन्डिंग में बालों को बिलकुल सीधा (Straight) बना दिया जाता है.
Advertisement
इसके लिये कुछ बहुत तेज केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं. इसीलिये रिबॉन्डिंग के बाद बालों की देखभाल भी अहम है. वरना बाल डैमेज भी हो सकते हैं और उन पर से ट्रीटमेंट का असर भी कम या ख़त्म हो सकता है. इसलिये बालों में रिबॉन्डिंग कराने से पहले आपका उससे संबंधित कुछ बातों और कुछ टिप्स पर गौर कर लेना मुनासिब रहेगा.