Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 56 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, गोसाईगंज से अभय सिंह को उतारा

सपा (समाजवादी पार्टी) ने लखीमपुर खीरी के धौरहरा से वरुण चौधरी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी और बसपा के नेता भी सपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने नई लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने लखीमपुर खीरी के धौरहरा से वरुण चौधरी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी और बसपा के नेता भी सपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन सपा (समाजवादी पार्टी) ने वरुण चौधरी को टिकट दिया है. दो दिन पहले समाजवादी पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। आज सपा ने 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. अभय सिंह को फैजाबाद के गोसाईगंज से टिकट दिया गया है.

यूपी में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी लगातार उम्मीदवारों (SP कैंडिडेट लिस्ट) की घोषणा कर रही है। इससे पहले जारी सूची में सपा ने कैराना से नाहिद हसन को टिकट दिया था, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताई थी। दरअसल नाहिद को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, वहीं सपा को टिकट देने पर बीजेपी नेताओं ने सपा को गुंडों की पार्टी तक कह दिया.

ये है 56 उम्मीदवारों की लिस्ट

क्रम संख्या विधानसभा सीट प्रत्याशी
1 धौरहरा वरुण चौधरी
2 मोहम्मदी दाउद अहमद
3 सवाइजपुर पदमराज सिंह पम्मू
4 बलामऊ (अ.जा.) रामबली वर्मा
5 तिलोई रामबली वर्मा
6 बाबागंज (अ.जा.) गिरिजेश
7 चायल पूजा पाल
8 फूलपुर मुर्तजा सिद्दीकी
9 कुर्सी राकेश वर्मा
10 रामनगर फरीद महफूज किदवई
11 बाराबंकी धर्मराज सिंह यादव ‘सुरेश यादव’
12 दरियाबाद अरविंद सिंह ‘गोप’
13 गोसाईगंज अभय सिंह
14 कटेहरी लालजी वर्मा
15 अलापुर (अ.जा.) त्रिभुवन दत्त
16 अकबरपुर रामअचल राजभर
17 महसी केके ओझा
18 गैसड़ी एसपी यादव
19 बलरामपुर (अ.जा.) जगराम पासवान
20 कपिलवस्तु (अ.जा.) विजय कुमार
21 इटावा माता प्रसाद पांडेय
22 डुमरियागंज सईदा खातून
23 कप्तानगंज अतुल चौधरी
24 कैंपियरगंज काजल निषाद
25 पिपराइच अमरेंद्र निषाद
26 गोरखपुर ग्रामीण विजय बहादुर
27 सहजनवॉ यशपाल रावत
28 खजनी (अ.जा.) रूपवती
29 बासगॉव (अ.जा.) डॉ. संजय कुमार
30 जलालपुर राकेश पांडे
31 चिल्लूपार विनय तिवारी
32 पथरदेवा ब्रह्मशंकर तिवारी
33 रामपुरकारखाना गजाला लारी
34 भाटपाररानी आशुतोष उपाध्याय
35 अतरौलिया संग्राम सिंह यादव
36 गोपालपुर नफीस अहमद
37 आजमगढ़ दुर्गा प्रसाद यादव
38 निजामाबाद आलमबदी
39 फूलपुरपवई रमाकांत यादव
40 दीदारगंज कमलाकांत राजभर
41 लालगंज (अ.जा.) बेचई सरोज
42 घोसी दारा सिंह चौहान
43 सिकंदरपुर जियाउद्दीन रिजवी
44 फेफना संग्राम सिंह
45 बांसडीह रामगोविंद चौधरी
46 बदलापुर बाबा दुबे
47 शाहगंज शैलेंद्र यादव ‘ललई’
48 मलहनी लकी यादव
49 केराकत तूफानी सरोज
50 जंगीपुर वीरेंद्र यादव
51 जमानिया ओम प्रकाश सिंह
52 सकलडीह प्रभुनाथ सिंह
53 भदोही जाहिद बेग
54 राबर्टसगंज अविनाश कुशवाहा
55 ओबरा सुनील सिंह गौड़
56 दुद्वी (अ.जा.) विजय सिंह गौड़

गोसाईगंज से अभय सिंह प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने गोसाईगंज सीट से अभय सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं गोरखपुर ग्रामीण सीट से विजय बहादुर ने सपा को प्रत्याशी बनाया है. आपको बता दें कि यूपी में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव में जीत पर पूरा जोर लगा रहे हैं. पार्टियों ने जीत की रणनीति के तहत अपने उम्मीदवारों का चयन किया है।

Related posts

रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय इस तरह काम करेगा कि एक कैंपस दूसरे राज्यों में खुले: अमित शाह

Live Bharat Times

सरकार ड्रोन खरीदने के लिए किसानों, महिलाओं और एससी-एसटी को 50% सब्सिडी देग

दिल्ली: ट्रक चालक को लूटने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Admin

Leave a Comment