पटना: बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर पिछले तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था. चौथे दिन यानी आज शुक्रवार को छात्रों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बंद को विपक्षी दलों का समर्थन मिला है. बंद को लेकर पुलिस सतर्क है। इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पटना के खान सर सामने आए हैं. खान सर ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की और छात्रों से 28 जनवरी 2022 को कोई हंगामा न करने की अपील की.
पटना वाले खान सर अपने वीडियो में छात्रों से अपील करते नजर आ रहे हैं कि शुक्रवार के दिन कोई भी छात्र विरोध न करे. खान सर ने कहा कि रेलवे को खुफिया जानकारी से खबर मिली है कि गोरखपुर के कुछ छात्र गलत कर रहे हैं. गोरखपुर के छात्र हमसे अलग नहीं हैं। ऐसे में मैं सभी जिलों के छात्रों से अपील करता हूं कि कोई भी सड़क पर न आएं और किसी भी तरह का विरोध न करें. अगर 28 को कुछ होता है तो हम भी पुलिस के सामने अपनी बात नहीं रख पाएंगे. देखिए वीडियो और क्या कहा पटना वाले खान सर ने…