Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

तो सचिन तेंदुलकर 1 लाख से ज्यादा रन बना लेते, लिटिल मास्टर पर शोएब अख्तर का बड़ा बयान

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. अख्तर मौजूदा क्रिकेट नियमों से खफा हैं। उनका कहना है कि अगर यही नियम सचिन के समय में होता तो लिटिल मास्टर के 1 लाख से ज्यादा रन होते।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मौजूदा नियमों को लेकर सवाल उठाए हैं। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब ने कहा है कि अगर सचिन तेंदुलकर आज के दौर में क्रिकेट खेल रहे होते तो 1 लाख से ज्यादा रन बना लेते. अख्तर लगातार मौजूदा क्रिकेट के नियमों पर सवाल उठा रहे हैं. उनका मानना ​​है कि मौजूदा नियमों से सिर्फ बल्लेबाजों को फायदा हो रहा है.

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अब आप वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों से खेलते हैं. आपने नियमों को और सख्त कर दिया है. फिलहाल बल्लेबाजों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. अब नियम तीन रिव्यू भी रखे गए हैं। अगर सचिन तेंदुलकर के समय में यही नियम होते तो वह एक लाख से ज्यादा रन बना लेते। उन्होंने आगे कहा कि सचिन ने अपने समय में मुश्किल गेंदबाजों को खेला है।
शोएब ने कहा, “मुझे सच में सचिन पर दया आती है, वह शुरुआत में वसीम अकरम और वकार यूनिस के खिलाफ खेले, उन्होंने शेन वार्न के खिलाफ खेला, फिर उन्होंने ब्रेट ली और शोएब अख्तर का सामना किया। इसके बाद उन्होंने अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों को भी खेला। इसलिए मैं उन्हें बहुत अच्छा बल्लेबाज मानता हूं।” सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं। उन्होंने वनडे में 18 हजार और टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

Related posts

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में प्लान बी लेकर आएगी टीम इंडिया, पूरी रणनीति तैयार

Live Bharat Times

5 वनडे में 4 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ ने जीता मुख्य चयनकर्ता का विश्वास, कहा- यह टीम इंडिया के लिए कमाल करेगा

Live Bharat Times

IPL 2023: RCB Vs LSG मैच में गौतम गंभीर के साथ लड़ाई के बाद विराट कोहली की क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी: ‘हम जो कुछ भी सुनते हैं वह..’

Live Bharat Times

Leave a Comment