Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव: बीजेपी ने जयंत चौधरी पर साधा निशाना, धर्मेंद्र प्रधान बोले- ये बच्चे हैं, इनका इतिहास का ज्ञान कमजोर है

धर्मेंद्र प्रधान ने जयंत चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बच्चा है और बच्चों को माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रालोद के जयंत चौधरी ‘कोई सिक्का नहीं है जिसे मैं पलटूंगा’।

बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान
यूपी चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर शब्द छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। पश्चिम यूपी में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और समाजवादी पार्टी (सपा-रालोद गठबंधन) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बीजेपी यहां सपा पर निशाना साध रही है लेकिन रालोद पर हमले कम कर रही है. आज बीजेपी नेता और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने जयंत चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो बच्चा है, अभी मैदान में आया हूं. उनके पिता ने कई बार पार्टियां बदलीं और पहली बार जीतने पर वे किसके सहयोगी थे? उसे नहीं पता था कि उसे इतिहास का कमजोर ज्ञान था।

दरअसल बीजेपी जयंत चौधरी को बताना चाहती है कि राज्य में रालोद और बीजेपी पहले ही गठबंधन कर चुकी हैं और उस समय रालोद ने पांच सीटें जीती थीं. जबकि उसके बाद यूपी में रालोद का प्रदर्शन खराब रहा है. आज धर्मेंद्र प्रधान ने जयंत चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बच्चा है और बच्चों को माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रालोद के जयंत चौधरी ‘कोई सिक्का नहीं है जिसे मैं पलटूंगा’। दरअसल बीजेपी अभी भी रालोद पर सीधे हमले से बच रही है और बीजेपी नेता जयंत चौधरी को बीजेपी में शामिल होने की पेशकश कर रही है. ताकि पश्चिमी यूपी में बीजेपी की स्थिति मजबूत हो. हाल ही में बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वेस्ट यूपी के जाट से मुलाकात की थी. वहीं सहारनपुर में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बाद सपा की सरकार बनती है तो जयंत चौधरी चले जाएंगे और आजम खान बैठेंगे.

धर्मेंद्र प्रधान ने जयंत चौधरी को बताया बच्चा

2017 में बीजेपी ने वेस्ट यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया था
इस बार जिन 70 सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने 2017 में 70 में से 58 सीटें जीती थीं. बीजेपी का वेस्ट यूपी में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं था. लेकिन जाटों और गर्जतों ने बीजेपी को वोट दिया था. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने यहां अच्छा प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया था और इस चुनाव में दिवंगत रालोद नेता अजीत सिंह और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी चुनाव हार गए थे.

 

वेस्ट यूपी में 10 जनवरी को मतदान
राज्य के पश्चिमी जिलों में पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होगा. इसलिए बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. तो आज धर्मेंद्र प्रधान चुनाव प्रचार के लिए आगरा पहुंचे थे। उन्होंने जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए इतिहास के अपने ज्ञान को कमजोर बताया.

Related posts

मॉरीशस के प्रधानमंत्री आज आएंगे वाराणसी: गंगा में प्रवाहित करेंगे प्रविंद पिता की अस्थियां; बाबा विश्वनाथ की पूजा कर सीएम योगी से करेंगे बैठक

Live Bharat Times

आज से शुरू होगी काँवण यात्रा…..प्रशासन हेलीकाप्टर से करेगा निगरानी

Live Bharat Times

दो बड़े शहरों में कमिश्नरेट सिस्टम की तैयारी पूरी: कभी भी हो सकती है घोषणा, दो दर्जन आईपीएस तबादलों की एक और लिस्ट तैयार

Live Bharat Times

Leave a Comment