कानपुर टाटमिल चौराहे के पास बेकाबू ई-बस 17 वाहनों से टकरा गई। इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन घायल बताए जा रहे हैं. सात लोगों को पास के कृष्णा अस्पताल और चार को हैलट में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बचने के प्रयास में बस चौराहे के पास एक डंपर से टकरा गई। इस बीच मौका मिलते ही चालक फरार हो गया।
घंटाघर से सिटी ई-बस टाटमिल की ओर जा रही थी। हैरिसगंज रेलवे पुल से उतरते ही ई-बस कृष्णा अस्पताल के पास गलत लेन में जा गिरी। उसी लेन से टाटमिल से घंटाघर की ओर ट्रैफिक गुजर रहा था। तेज रफ्तार से जा रही बस ने दो कारों, 10 बाइक व स्कूटी, दो ई-रिक्शा और तीन टेंपो को टक्कर मार कर टाटमिल को टक्कर मार दी. बस की टक्कर से मौके पर चीख-पुकार मच गई। कोई यहां गिरा तो कोई दूसरी तरफ। बस की रफ्तार ऐसी थी कि बस बाइक से आ रहे लोगों को रौंदते हुए टाटमिल पहुंच गई। यहां यह हाईवे से गुजर रहे डंपर से टकराई । बस के रुकते ही चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में लाटूश रोड निवासी शुभम सोनकर (26), ट्विंकल सोनकर (25) अरसलान (24) निवासी बेकनगंज की मौत हो गई. देर रात तक तीनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। धनकुट्टी निवासी व्यवसायी दिनेश शुक्ला (51), दिनेश के बहनोई राजेश त्रिपाठी (57), दिनेश की पत्नी आरती अंजलि मिश्रा, बहन नीलू त्रिपाठी (54) सहित 11 लोग घायल हो गए। दिनेश कार में बैठा था और राजेश गाड़ी चला रहा था। दिनेश समेत परिवार के सभी सदस्यों को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।