Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव: ओपी राजभर ने जारी की सुभाषप के उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किस सीट से लड़ेंगे खुद चुनाव, इतने विधायकों को जीतने का कर चुके हैं वादा

वाराणसी की शिवपुर सीट से जहां ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने राज्य सरकार में मंत्री अनिल राजभर को टिकट दिया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभाष ने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. ओम प्रकाश राजभर खुद गाजीपुर जिले की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही उन्होंने पीजी तक की शिक्षा मुफ्त देने का भी वादा किया है.

Advertisement

ओम प्रकाश राजभर के अलावा जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सुभाष ने की है। उनके मुताबिक, वाराणसी के शिवपुर से अरविंद राजभर, हरदोई के संडीला से सुनील अर्कवंशी, बहराइच के बलहौन से ललिता पासवान और सीतापुर के मिश्रिख से मनोज राजभर चुनावी मैदान में उतरेंगे. आपको बता दें कि वाराणसी की शिवपुर सीट से जहां ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर को मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने राज्य सरकार में मंत्री अनिल राजभर को टिकट दिया है.

टिकट की घोषणा से कुछ समय पहले ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर सरकार बनने के बाद पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया था. ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट में लिखा कि सुभाष की सरकार बनने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा मुफ्त होगी. अगर सरकार बनती है तो छात्रों को मुफ्त किताब की प्रतियां, स्कूल यूनिफॉर्म के जूते, स्कूल और कॉलेज जाने के लिए साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश पढ़ेगा तभी उत्तर प्रदेश आगे बढ़ेगा। इसी बीच न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से बात करते हुए जब ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया कि आपको सीमित सीटें मिलनी ही हैं, फिर भी उम्मीदवार घोषित करने में देरी क्यों हो रही है. इसके जवाब में राजभर ने कहा कि हमें किसी भी हाल में 14 विधायकों को जीतना है तो कम क्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि सातवें चरण का नामांकन शुरू होने से पहले सीट के बारे में सभी बता देंगे.

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के अलावा ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा, जयंत चौधरी की रालोद, शिवपाल सिंह यादव की प्रस्पा, संजय चौहान की पिपल्स पार्टी, केशव मौर्य की महान दल, कृष्णा पटेल की अपना दल, कामरावाड़ी ने अपनी दावेदारी पेश की है. एनसीपी और टीएमसी के साथ भी गठजोड़। अब तक घोषित सीटों के मुताबिक गठबंधन में सपा के बाद रालोद को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं.

Related posts

झुंझुनू – भारी बारिश कम कारण बाजरा मूंग आदि फसलो को नुकसान

Live Bharat Times

भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र मोगा द्वारा राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा संस्थान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास शिविर का आयोजन किया

Admin

कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा- सरकार स्कूल खोले, बताया कि किन संस्थानों में भगवा या हिजाब पहनने पर रोक लगाई गई है

Live Bharat Times

Leave a Comment