Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव 2022: पीएम मोदी ने संभाली पश्चिमी यूपी में वर्चुअल रैली की कमान, आज बरेली में करेंगे रैली

पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 2 फरवरी को सुबह 11 बजे बृज क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली करेंगे. इसके लिए पार्टी द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में बड़े पर्दे लगाए जा रहे हैं, जिसके जरिए वे मतदाताओं से बातचीत करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisement

अब सभी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज कर दिया है. ऐसे में कोरोना के चलते बड़ी रैलियों और रोड शो पर लगी रोक के बीच बीजेपी ने वर्चुअल रैली के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की व्यवस्था की है. जहां पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैलियों के जरिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी का चुनावी माहौल तैयार करेंगे. इस दौरान पहली वर्चुअल रैली की सफलता के बाद पार्टी ने 4, 6, 7 और 10 फरवरी को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियों का प्रस्ताव रखा है. जहां आज बरेली में पीएम की वर्चुअल रैली होगी.

दरअसल, आज बरेली में पीएम नरेंद्र मोदी 2 फरवरी को सुबह 11 बजे ब्रज क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी स्क्रीन के जरिए मतदाताओं से संवाद करेंगे. वहीं बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के मतदाता रैली में शामिल होंगे. इस दौरान सोशियल मीडिया के तमाम माध्यमों का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। वहीं वर्चुअल रैली में बरेली की 9, बदायूं की 6 और शाहजहांपुर की 6 सीटों से मतदाता शामिल होंगे. इसके साथ ही हर विधानसभा में एलईडी पर स्क्रीन लगाई गई है, जिससे रैली में 500 लोग इस जनसभा में शामिल हो सकेंगे. इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।

1 फरवरी को पीएम ने 21 जिलों में वर्चुअल रैली की.
बता दें कि 1 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी यूपी के शामली, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, नोएडा और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली की थी. वहीं वर्चुअल रैली के प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि मोदी का भाषण फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर करीब दस लाख लोगों ने सुना था. हालांकि, 4 फरवरी को पीएम मोदी पहले और दूसरे चरण के 7 से अधिक जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के समर्थन में वर्चुअल रैली करेंगे. वहीं, 6, 7 और 10 फरवरी को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली होगी. ऐसे में रैली का सोशियल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को वाट्सएप ग्रुप और मोबाइल मैसेज के जरिए रैली में शामिल होने का लिंक भी भेजा जाएगा।

 

विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी लगाकर पीएम के भाषण को सुनने की व्यवस्था की जाएगी
गौरतलब है कि भाजपा पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर एलईडी लगाकर एक हजार लोगों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही बूथ अध्यक्षों और प्रभारी के साथ स्थानीय लोगों को भी चुनावी बूथों पर टीवी लगाकर पीएम की रैली से जोड़ा जाएगा. हालांकि पीएम आज भी यूपी के कई विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके तहत पीएम मोदी आज कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.

Related posts

यूपी चुनाव: स्टार प्रचारक बनने के 1 दिन बाद आरपीएन सिंह ने छोड़ा कोंग्रेस , बीजेपी में शामिल होकर बोले- देर हो गई, सही था

Live Bharat Times

उतराखंड – एक बार फिर से देवभूमि में भारी बारिश का अलर्ट

Live Bharat Times

ए आई एम आई एम करवा रही राजस्थान में मुस्लिमों के हालात पर सर्वे

Live Bharat Times

Leave a Comment