Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

नोएडा के इस सेक्टर में बनेगा कमर्शियल हब, इन लोगों को होगा फायदा, मिलेगी कई नई सुविधाएं

नोएडा अथॉरिटी अपने मास्टर ग्रीन पार्क प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर-117 में कमर्शियल स्पेस बनाएगी। प्राधिकरण व्यावसायिक स्थान पर बनी दुकानों को ई-नीलामी के माध्यम से बेचेगा। सेक्टर-117 में कमर्शियल स्पेस के निर्माण पर प्राधिकरण 20 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इन दुकानों की नीलामी 15 फरवरी को की जाएगी। खरीदार इसके लिए 7 जनवरी से 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं, लेकिन खरीदारों को 4 फरवरी तक बयाना राशि जमा करनी होगी। इस व्यावसायिक स्थान पर लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी।
48 दुकानों से लोगों को मिलेगी पार्किंग की बड़ी सुविधा
प्राधिकरण द्वारा बनाया जा रहा कमर्शियल हब 18 एकड़ के क्षेत्र में बनाया जाएगा। यहां 48 दुकानों में से 24 एयर कंडीशन वाली दुकानें, 12 कियोस्क, 2 कैफेटेरिया के साथ ही दो पार्किंग बनाई जाएंगी। एयर कंडीशन वाली 24 दुकानें

Advertisement


बिना एयर कंडीशन वाली दुकानें
वहीं, बिना एयर कंडीशन वाली दुकानें फोटो 41.59 व 41.64 वर्ग मीटर की होंगी. कमर्शियल स्पेस पर लोगों को ध्यान में रखते हुए पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग क्षेत्र बहुत बड़ा है। इसमें 200 चार पहिया और 60 दो पहिया वाहन बैठ सकते हैं। नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) ने कहा कि यह आसपास के क्षेत्र के लगभग एक दर्जन निवासियों के लिए सबसे बड़ा व्यावसायिक स्थान होगा और निवासियों की जरूरतों को पूरा करेगा.

इन क्षेत्रों के निवासियों को होगा लाभ
इस व्यावसायिक स्थान के बनने से सेक्टर-74 से 79, 118, 119 और 120 आदि में रहने वाले लोगों को लाभ होगा। प्राधिकरण ने इन सेक्टरों में रहने वाले लाखों लोगों को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई है। इससे यहां रहने वाले लोगों की जरूरतें पूरी होंगी। कमर्शियल स्पेस का काम पूरा होने के बाद 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में एक दर्जन सेक्टरों में रहने वाले करीब एक लाख निवासियों को फायदा होगा.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

उदयपुर में होगा जी-20 शिखर सम्मेलन, 5 से 7 दिसम्बर तक होगी मीटिंग

Live Bharat Times

VIDEO शेयर कर बीजेपी का दावा- जेल में मसाज देते दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन

Admin

CJI उदय ललित: देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Live Bharat Times

Leave a Comment