Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

ICC U19 World Cup: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा

भारतीय टीम लगातार चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। फाइनल में उनका सामना इंग्लैंड से होगा

Advertisement

अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में चौथी बार पहुंची भारतीय टीम (आईसीसी)
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर 96 रन की बड़ी जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है. यह लगातार चौथी बार है जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। एंटीगुआ के कुलीज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान यश ढुल और शेख रशीद की शानदार साझेदारी के दम पर 290 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 194 रन पर ऑल आउट हो गई और 50 ओवर भी नहीं खेल सकी.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 के बाद टीम इंडिया को इस साल भी फाइनल का टिकट मिला है। वहीं अब तक वह चार बार खिताब जीतने में भी कामयाब हो चुकी हैं. भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में वर्ल्ड कप जीता था। इस बार फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा।

ओपनिंग जोड़ी को सस्ते में लौटाया गया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (06) का विकेट आठवें ओवर में 16 रन पर गंवा दिया. विलियम साल्ज़मैन (57 रन देकर 2 विकेट) ने रघुवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और उनका स्टंप उखाड़ दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (16) भी ज्यादा दिन नहीं टिक सके और भारत को दूसरा झटका 37 रन पर मिला.

धुल और राशिद की 204 रनों की साझेदारी
धूल और राशिद ने काफी संयम दिखाया और भारत को बड़े स्कोर की ओर ले गए। इस दौरान धूल ने अपना शतक पूरा किया लेकिन राशिद छह रन से 100 रन बनाने से चूक गए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की थी कि कप्तान धुल रन आउट हो गए। वह 46वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 110 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से इतने ही रन बनाए.

अगली ही गेंद पर राशिद ने भी अपना विकेट गंवा दिया। टीम का स्कोर 241 रन था और वह जैक निस्बेट (नौ ओवर में एक मेडन पर 41 रन देकर दो विकेट) की गेंद का शिकार हो गए. उन्होंने 108 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 94 रन बनाए। कोविड-19 से उबरकर इस मैच में वापसी करने वाली निशांत सिंधु 12 (एक चौका और एक छक्का) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश ने 20 रन (चार गेंदों में दो चौके और दो छक्के) बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया की पारी 194 रन पर सिमट गई
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 194 रन ही बना सकी। लॉकलान शॉ ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोरी मिलर ने 38 और ओपनर कैंपबेल केलावे ने 30 रन बनाए। भारत के लिए विक्की ओस्तवाल ने तीन, निशांत सिंधु और रवि कुमार ने दो-दो विकेट लिए। कौशल तांबे और अंगकृष रघुवंशी ने 1-1 विकेट लिए।

Related posts

IND VS NZ: धोनी के ‘घर’ में रोहित शर्मा का हुआ सम्मान, लाइव मैच में मैदान पर लेटकर छुए पैर, वीडियो वायरल

Live Bharat Times

IPL 2023: विराट कोहली ने KKR के खिलाफ 54 रनों की पारी के साथ बनाया यह विश्व रिकॉर्ड

Live Bharat Times

कोन हो सकता है सन राइज हैदराबाद का नया कप्तान

Admin

Leave a Comment