Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

उत्तर प्रदेश चुनाव: कोंग्रेस ने जारी की 27 और उम्मीदवारों की सूची, 11 महिलाओं पर जताया भरोसा

कोंग्रेस ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी की जगह मनोज तिवारी को उतारा है. वहीं बाराबंकी से गौरी यादव की जगह रूही अरशद को टिकट दिया गया है.

कोंग्रेस पार्टी। 
कोंग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (कोंग्रेस कैंडिडेट लिस्ट) के लिए 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें 11 महिलाएं हैं। ताजा लिस्ट में पार्टी ने लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी की जगह मनोज तिवारी को उतारा है. वहीं बाराबंकी से गौरी यादव के स्थान पर रूही अरशद, पिपराइच से मनिका पांडे के स्थान पर सुमन चौहान, मऊ से मानवेंद्र बहादुर सिंह के स्थान पर पुरुषोत्तम एन सिंह ने माधवेंद्र सिंह, मिर्जापुर से भगवान दत्त उर्फ ​​राजन पाठक को मैदान में उतारा है. .

वहीं, पार्टी ने सिराथू से सीमा देवी, कुर्सी से उर्मिला पटेल (जमील अहमद की जगह), गोसाईंगंज से शारदा जायसवाल, तुलसीपुर से दीपेंद्र सिंह (दीपांकर), भिन से गजला चौधरी (वंदना शर्मा की जगह), कुतुबुद्दीन खान को उम्मीदवार बनाया है. महनून से हीरा, कटरा बाजार से ताहिरा बेगम तवाज खान, गौरा से सतेंद्र दुबे, महादेवा (एससी) से बृजेश आर्य, मेंहदावल से रफिका खातून, खलीलाबाद से अमरेंद्र भूषण (सबिहा खातून के स्थान पर), धनघाट (एससी) से शांति देवी। नौतनवा से सदामोहन उपाध्याय राजू कुमार गुप्ता सिसवा से प्रत्याशी हैं।

क्रम संख्या  विधानसभा सीट का नाम प्रत्याशी का नाम
1. लखनऊ पूर्व मनोज तिवारी (पंकज तिवारी की जगह)
2. रायबरेली डॉ मनीष सिंह चौहान
3. सिराथू सीमा देवी
4. कुर्सी उर्मिला पटेल (जमील अहमद की जगह)
5. बाराबंकी रूही अरशद (गौरी यादव के स्थान पर)
6. गोशैनगंज शारदा जायसवाल
7. भिंग गजला चौधरी (वंदना शर्मा के स्थान पर)
8. तुलसीपुर दीपेंद्र सिंह (दीपांकर)
9. महनून कुतुबुद्दीन खान डायमंड
10. कटरा बाजार ताहिरा बेगम तवाज़ खान
11. कोलोनलगंज त्रिलोकी नाथ तिवारी
12. गौरा सतेंद्र दुबे
13. महादेवा (एससी) बृजेश आर्य
14. मेंहदावल रफीका खातून
15. खलीलाबाद अमरेंद्र भूषण (सबिहा खातून के स्थान पर)
16. धनघाट (एससी) शांति देवी
17. नौतनवा सदामोहन उपाध्याय
18. सिसवा राजू कुमार गुप्ता
19. पिपराइच सुमन चौहान (मेनिका पांडे के स्थान पर)
20. देवरिया पुरुषोत्तम एन. सिंह
21. फूलपुर पवई मोहम्मद शाहिद शदाब
22. लालगंज (एससी) पुष्पा भारती
23. मऊ माधवेंद्र सिंह (मानवेंद्र बहादुर सिंह के स्थान पर)
24. बेलथरा रोड (एससी) गीता गोयल
25. जंगीपुर अजय राजभरी
26. मोहम्मदाबाद डॉ. अरविंद किशोर राय
27. मिर्जापुर भगवान दत्त उर्फ ​​राजन पाठक

पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है. इसके तहत 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को मतदान होगा। इसमें दूसरे चरण में 14 फरवरी, तीसरे चरण में 20 फरवरी, चौथे चरण में 23 फरवरी, पांचवें चरण में 27 फरवरी, छठे चरण में 3 मार्च और सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा.

Related posts

भगवंत मान मैरिज न्यूज: कल दूसरी शादी करने जा रहे है भगवंत मान।

Live Bharat Times

आज वाराणसी दौरे पर होंगे सीएम योगी, ‘रुद्राक्ष’ में छात्रों को देंगे लैपटॉप-टैबलेट गिफ्ट

Live Bharat Times

शिखर सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी जाएंगे पीएम, दौरे से पहले बोले मोदी: जर्मन चांसलर से मिलकर खुशी होगी

Live Bharat Times

Leave a Comment