Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव-2022: जानिए कौन हैं सीएम योगी के चार प्रस्तावक, दलित, ब्राह्मण, कायस्थ और वैश्य के जरिए आजमाया सोशियल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला

केंद्रीय गृह मंत्री शाह भी गोरखपुर पहुंच रहे हैं और सीएम योगी गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं और जहां वे गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर अर्बन से टिकट दिया है. वहीं सीएम योगी के नामांकन में सोशियल इंजीनियरिंग भी देखने को मिल रही है और उनके नामांकन में चार प्रस्तावक दलित, ब्राह्मण, कायस्थ और वैश्य समुदाय के लोग हैं. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह सीएम योगी के साथ नामांकन के लिए नहीं जाएंगे. क्योंकि नियम के मुताबिक वहां सिर्फ प्रस्तावक ही जा सकते हैं।

सीएम योगी ने रविदास मंदिर के अध्यक्ष विश्वनाथ, व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल, शिक्षाविद् मनकेश्वर पांडे और डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को प्रस्तावक बनाया है. सीएम योगी के नॉमिनेशन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद नहीं रहेंगे. हालांकि पहले चर्चा थी कि सीएम योगी के साथ अमित शाह वहां मौजूद रहेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को ही वहां पहुंच गए थे। वहीं, गोरखपुर में सीएम योगी के नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की. सीएम योगी ने आज नामांकन से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक और हवन भी किया।

अमित शाह की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी
केंद्रीय गृह मंत्री शाह भी गोरखपुर पहुंच रहे हैं और सीएम योगी गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं और जहां वे गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और सांसद रवि किशन भी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी चार प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करने जाएंगे और इस दौरान अमित शाह उनके साथ नहीं होंगे. जबकि नामांकन के बाद सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह एमपी इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा करेंगे और उसके बाद घर-घर जाकर प्रचार शुरू होगा.

 

सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं
सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर शहर से उम्मीदवार बनाया है. हालांकि इससे पहले सीएम योगी चार बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं और लगातार चार गोरखपुर लोकसभा सीटों से चुनाव जीत चुके हैं. राज्य में सीएम बनने के बाद वे विधान परिषद के सदस्य बने।

Related posts

बिहार – कमाई 500 रुपये और आईटी विभाग ने थमा दिया 37.5 लाख रुपये का नोटिस

Live Bharat Times

उत्तर प्रदेश के मेरठ में नगर निगम बोर्ड की बैठक में जबरदस्त हंगामा, सफाईकर्मियों ने अधिकारियों के ऊपर फेंकी पानी की बोतलें।

Live Bharat Times

दो दिन बाद घटे कोरोना के मामले: पिछले 24 घंटे में 6,518 नए मामले, 5 की मौत; महाराष्ट्र में मिले 4 ओमाइक्रोन मरीज

Live Bharat Times

Leave a Comment