बेहतर कैमरा सेटअप और कई अच्छे फीचर्स के साथ Oppo Reno7 5G सीरीज के स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होंगे। इस दौरान एक स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जाएगी।
Oppo Reno 7 सीरीज को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
Oppo Reno 7 5G सीरीज के मोबाइल फोन आज भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। इस सीरीज के तहत Oppo Reno 7 (OPPO Reno7), Oppo Reno 7 Pro (OPPO Reno7 Pro) और Oppo Watch Free को लॉन्च किया जाएगा। रेनो 7 सीरीज के ये मोबाइल चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और अब ये भारत में लॉन्च होने वाले हैं। Oppo Reno 7 सीरीज का फोकस कैमरे को लेकर है। खासकर सेल्फी और पोर्ट्रेट मोड आदि। वहीं, Oppo Watch Free में 1.64 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इसे आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यूट्यूब और सोशियल मीडिया अकाउंट्स पर भी देखा जा सकता है।
Oppo Reno7 सीरीज के फोन चीन में लॉन्च होने से इनके मोबाइल स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिल रही है, जिसमें से दो स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने को तैयार हैं और दोनों फोन में खास कैमरा सेटअप दिया गया है।
Oppo Reno 7 Pro में मिलेगा अपग्रेडेड प्रोसेसर
कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि Oppo Reno 7 Pro में MediaTek Dimensity 1200 Max चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि पुराने Dimension 1200 प्रोसेसर का अपग्रेड वेरिएंट है। यह स्मार्टफोन एचडीआर टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसकी मदद से वीडियो शूट और फोटोग्राफी के दौरान बेहतर कलर और कॉन्ट्रास्ट मिलता है। नए फीचर्स के तहत यूजर्स की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा।
Oppo Reno 7 Pro में मिलेगा वर्चुअल रैम बढ़ाने का विकल्प
इस मोबाइल फोन में अधिकतम 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन में रैम एक्सटेंशन की तकनीक दी गई है, जिससे यूजर्स 3 जीबी वर्चुअल रैम एक्सेस कर सकेंगे। यह फोन ओप्पो के नए कलरस्किन 12 पर काम करेगा। यह मोबाइल फोन 65W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ओप्पो रेनो 7 सीरीज कैमरा सेटअप
ओप्पो पहले ही पुष्टि कर चुका है कि रेनो 7 प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही इसमें Sony IMX709 अल्ट्रा सेंसिंग सेंसर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे में किया गया है। ओप्पो का दावा है कि यह कैमरा 60 फीसदी रोशनी के प्रति ज्यादा संवेदनशील है। कंपनी बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा इस्तेमाल करेगी, जिसमें Sony IMX766 सेंसर होगा।