Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

Mayurasana: शरीर की इन समस्याओं को जड़ से खतम करता है यह मयूरासन

योग का नियमित अभ्यास आपको स्वस्थ रखने के साथ ही आपके शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है। योगाभ्यास ना केवल रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित करता है, बल्कि कई योगासनों से बीमारियों को ठीक करने में भी मदद मिलती है। मयूरासन भी एक ऐसा योगाभ्यास है, जो आपको कई फायदे देने के अलावा शरीर में ऊर्जा का संचार भी करता है। क्योंकि इस योगाभ्यास के दौरान आपका शरीर एक मोर की तरह लगता है इसलिए इसे मयूरासन नाम दिया गया है। तो आइए जानते हैं मयूरासन करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में…1. पेट की समस्या दूर करने के लिएपेट के विकारों से राहत पाने के लिए मयूरासन एक बेहतरीन योगाभ्यास है। यह ना केवल आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है, बल्कि पेट से जुड़ी दिक्कतों जैसे गैस, कब्ज, अपच आदि को दूर करने में भी सहायक है।

Advertisement

नियमित रूप से मयूरासन करने से आप का पाचन बेहतर हो सकता है।2. चमकदार त्वचा के लिएआजकल के खान-पान के कारण बहुत से लोगों को त्वचा संबंधी समस्याएं लगी रहती हैं। जिनमें कील-मुंहासे की समस्या काफी आम हो गई है। ऐसे में इन स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने और चमकदार त्वचा के लिए मयूरासन करना काफी प्रभावकारी हो सकता है।3. रक्तचाप नियंत्रण मेंउच्च रक्तचाप की समस्या हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ाती है। इसलिए जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है उनके लिए मयूरासन करना फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इस आसन में आगे की ओर झुका जाता है, तो इसे करने से रक्तचाप नियंत्रण में मदद मिल सकती है।4. मजबूत बाजुओं के लिएआमतौर पर अधिकतर काम करने तथा चीजों को उठाने के लिए आप अपने हाथों और बाजुओं का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में मजबूत बाजू आपके कार्यों को और आसान बनाती हैं। मयूरासन के नियमित अभ्यास से बाजुओं को मजबूती मिलने के साथ ही बाजुओं पर जमा अतिरिक्त वसा भी कम होती है। इसके अलावा मयूरासन मांसपेशियों को टाइट करने में भी सहायक है।

Related posts

Health Tips: ज्यादातर लोग गलत तरीके से खाते हैं ये खाना, आप भी चेक करें अपना स्कोर

Live Bharat Times

शरीर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है आंवला, जानिए कब खाना चाहिए

Live Bharat Times

लौंग की चाय के फायदे: सुबह उठकर एक कप लौंग की चाय पीने से मिलेंगे कई फायदे

Live Bharat Times

Leave a Comment