Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव-2022: पूर्वांचल में डाला बीजेपी नेताओं ने डेरा, शाह, नड्डा और योगी आज करेंगे प्रचार

अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ आज आम्बेडकर नगर, बलिया, कुशीनगर और गोरखपुर में छह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार करेंगे। नड्डा आज कुशीनगर के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज परिसर में जनसभा करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बलिया जिले की फेफाना आरक्षित सीट से उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे. साथ ही बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी दो जगहों पर प्रचार करेंगे.

भाजपा अध्यक्ष संत कबीरनगर जिले के घणघाटा विधानसभा क्षेत्र के छपरा पूर्व विकासखंड हैसर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद चौरीचौरा विस क्षेत्र के ब्रह्मपुर में गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. नड्डा के साथ निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी होंगे। बलिया और महराजगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. इसके बाद वे बांसडीह विधानसभा के बांसडीह इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह महाराजगंज के फरेंदा विस क्षेत्र के जयपुरिया इंटर कॉलेज मेके के साथ ही नौतनवां विस क्षेत्र के चापवा बाईपास डिग्री कॉलेज के पास चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

प्रचार करेंगे संजय निषाद
भाजपा नेताओं के साथ उनके सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद भी बलिया जिले में प्रचार करेंगे। वह बांसडीह विधानसभा के साथ-साथ फेफाना भरौली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

आम्बेडकर  नगर, बलिया और गोरखपुर में करेंगे जनसभाएं सीएम योगी
अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ आज आम्बेडकर नगर, बलिया, कुशीनगर और गोरखपुर में छह चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सीएम योगी आम्बेडकर अकबरपुर के इंटर कॉलेज बलिया नगर और बरिया के साथ ही कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. साथ ही वह पिपराइच विस क्षेत्र के जीतपुर बाजार में विधायक महेंद्र पाल सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

यूपी में तीन चरणों का मतदान बाकी है
यूपी में चार चरणों का मतदान हो चुका है और अब राज्य में तीन चरणों का मतदान बाकी है. राज्य में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है और शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। अब लड़ाई प्रदेश के पूर्वांचल तक सिमट कर रह गई है. राज्य के पूर्वांचल में छठे और सातवें चरण में मतदान होना है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

लद्दाख घूमने जाना चाहते हैं, तो इन बातों का रखें ख्याल, भूल कर भी न करें ये गलतियां

Live Bharat Times

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार की सौगात, पांचवां और छठा वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का बढ़ा डीए, संविदा कर्मचारी होंगे नियमित

Live Bharat Times

योगी 2.0 में अब जानवरों के लिए भी एंबुलेंस : दूसरे कार्यकाल में भी दिखा सीएम का पशु प्रेम, गोरखपुर संभाग को 15, प्रदेश में चलेंगी 520 एंबुलेंस, 10000 से ज्यादा को रोजगार

Live Bharat Times

Leave a Comment