Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

Corona Update: खत्म हो रही है कोरोना की ‘तीसरी’ लहर! पिछले 24 घंटे में आए 6915 नए केस, 16864 लोगों ने दी बीमारी को मात

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6915 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 180 लोगों की मौत भी हुई।

Advertisement

कोरोना की संक्रमण दर अब थम गई है। 
देश में कोरोना के मामलों (Covid-19) में लगातार गिरावट आ रही है. यह लगातार दूसरे दिन देखने को मिला है, जब नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6915 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 180 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से भी कम हो गई है। इस समय देश में 92,472 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। वहीं, महामारी की शुरुआत से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4.23 करोड़ (4,23,24,550) हो गई है।

कल के मुकाबले आज 1098 कम केस आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी अब घटकर करीब 1 फीसदी पर आ गया है। कल कोरोना के 8,013 नए मामले सामने आए और 119 लोगों की मौत हुई। अगर टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1,77,70,25,914 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। पिछले 24 घंटों में 180 मौतों के आंकड़ों को जोड़ने के बाद, देश में मौत के कुल मामलों की संख्या 5,14,023 हो गई है।

 

पिछले साल दिसंबर में मामले एक करोड़ को पार कर गए थे।
उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त 2020 को देश में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गए। 19 दिसंबर 2020 को ये मामले देश में एक करोड़ को पार कर गए थे।

मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित थे
पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ को पार कर गई थी और 23 जून 2021 को तीन करोड़ को पार कर गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ को पार कर गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि उसके आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों से किया जा रहा है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

रोशन जैकब : अधिकारियों के जूते पहनकर, कंधों पर चलते हुए हमने तस्वीरें देखी हैं, लेकिन लखनऊ के कमिश्नर जैकब ने सबका दिल जीत लिया.

Live Bharat Times

भारतीयों की विदेश यात्रा से जुड़ी कोविड गाइड लाइन तैयार करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

Admin

अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री का आरोप- यमुना में छठ पूजा नहीं होने देना दिल्ली के मतदाताओं का अपमान, AAP ने दिया जवाब

Live Bharat Times

Leave a Comment