Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

आइए जानते हैं कि होली के त्यौहार पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं

Holi 2022 :

Advertisement
होली रंगों का त्यौहार है इस त्यौहार को सभी लोग बड़ी खुशी के साथ मनाते हैं वैसे तो हम सभी जानते हैं कि हर त्यौहार से जुड़ी हुई कुछ मान्यताएं या रिवाज होते हैं जिन्हें पूरी श्रद्धा के साथ निभाना चाहिए

 

प्रत्येक जाहीरि अपने समय, जगह और विचार के हिसाब से त्यौहार को मनाता है लेकिन कुछ ऐसी भी बातें हैं जिनका ध्यान रखते हुए त्यौहारों को मनाना अच्छे फल देने वाला होता है तो आइए जानते हैं कि हमें होली के त्यौहार पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए –

होलिका दहन में जरूर शामिल होना चाहिए, यदि होलिका दहन के दिन किसी कारणवश संभव न हों तो अगले दिन सूरज निकलने से पहले होलिका की तीन परिक्रमा जरूर करें होलिका में अलसी, मटर, गेहूं या चना की बालियां इनमें से जो भी आपके पास हो उसे होली की आग में जरूर भूनें और उसे प्रसाद के रूप में सभी को बांटें होलिका दहन की विभूति को पुरुष मस्तक और महिला अपने गले में लगाएं, ऐसा करने से समाज में यश और ऐश्वर्य बढ़ता है
घर के बीच में एक चौकोर जगह साफ करके उस स्थान पर कामदेव की पूजा करें होली के मौका पर किसी भी जाहीरि के लिए मन में दुश्मनता का रेट न रखें यह एक भाईचारे व अपनत्व का त्यौहार है इस दिन घर में आने वाले अतिथिों को सौंफ और मिश्री जरूर खिलाएं, इससे प्रेम रेट बढ़ता है होली के दिन अपने से बड़ों को आप उनके पैर के अंगूठों पर गुलाल लगाकर आर्शीवाद ले सकते हैं और अपने से छोटों को रंग लगाकर आर्शीवाद देना चाहिए होली के दिन अपनी जेब में काले कपड़े में पीली सरसों, लौंग, जायफल और काले तिल बांधकर रखें और जलती हुई होली में उसे डाल दें ऐसा करने से आप पर निगेटिव संदेह्ति का असर खत्म हो जाता है होलिका दहन के दिन प्रातः काल नहाने से पहले शरीर में उबटन लगाएं और उसके द्वारा निकले हुए मैल की गोली बनाकर रखें और पूजा करते समय होलिका में उसे भी जला दें इससे शरीर के रोगों से छुटकारा मिलता है और सेहत अच्छा होता है होली के त्यौहार पर आपको घर की साफ-सफाई अच्छी तरह करनी चाहिए और साथ ही भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की पूजा भी करनी चाहिए ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है होली दहन के दिन होलिका की राख अपने घर में अवश्य लाएं और उसे चारों कोनों में डाल दें ऐसा करने से घर का वास्तु गुनाह खत्म होता है होलिका दहन की राख को अपने लॉकर या जहां आप पैसे रखते हैं वहीं अवश्य रखना चाहिए ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा घर में बरक्कत होती है अपने घर में गोबर से बने उपलों की होली अवश्य जलाएँ साथ ही उसमें कपूर भी जलाएं ऐसा करने से घर का माहौल सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है और सदैव भगवान का आर्शीवाद बना रहता है कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें होली खेलना एकदम पसंद नहीं आता लेकिन इस दिन ज्यादा नहीं तो छोड़ा बहुत रंग जरूर खेलें इस दिन रंग खेलने से जीवन में खुशियों के रंग आते हैं और नकारात्मकता दूर भाग जाती है जो लोग घर के बाहर जाकर होली खेलना पसंद नहीं करते तो घर पर ही रहकर अपने परिवार के लोगों के साथ होली खेल सकते हैं होली के दिन सबसे पहले भगवान को रंग चढ़ाकर ही होली खेलना शुरु करना चाहिए होली के दिन घर में मीठे पकवान जरूर बनाएं और पहले इसका भोग भगवान को लगाएं, स्वयं खाएँ और दूसरों को भी खिलाएं इससे आपके जीवन में मधुरता बढेगी

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

घने जंगल में फिल्मी अंदाज में रणबीर ने किया था प्रपोज

Live Bharat Times

गजब बेइज्जती! शाहरुख के बेटे ने अनन्या को किया नजरअंदाज, वायरल हुआ वीडियो

Admin

बच्चन पांडे के बुरे लुक में आने के लिए अक्षय कुमार रोजाना कई घंटे बिताते थे

Live Bharat Times

Leave a Comment