Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
दुनिया

भारतीय वायु सेना विमान ने 119 भारतीयों सहित 27 विदेशियों को भी पहुँचाया सुरक्षित स्टेशन पर

हिंदुस्तानीय वायु सेना का एक विमान 119 हिंदुस्तानीयों और 27 विराष्ट्रियों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर बृहस्पतिवार को प्रातः काल यहां हिंडन वायु सेना स्टेशन पर उतरा. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन पर 24 फरवरी से शुरू हुए रूस के सैन्य हमले के कारण ये हिंदुस्तानीय एवं विराष्ट्री नागरिक युद्धग्रस्त राष्ट्र में फंसे हुए थे.

 

यूक्रेन से लोगों को निकालने के लिए संचालित की गई कि यह वायुसेना की 17वीं उड़ान थी. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से बंद है. ऐसे में हिंदुस्तान रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी राष्ट्रों के जरिए अपने नागरिकों को बाहर निकाल रहा है. सूत्रों ने बताया कि वायुसेना का सी-17 सैन्य परिवहन विमान बृहस्पतिवार को प्रातः काल करीब पांच बजकर 40 मिनट पर हिंडन वायु सेना स्टेशन पर उतरा. उन्होंने बताया कि वायु सेना स्टेशन पर विराष्ट्र प्रदेश मंत्री राजकुमार रंजन ने हिंदुस्तानीयों एवं विराष्ट्रियों का स्वागत किया.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

रूस यूक्रेन युद्ध: यूक्रेन के दो शहरों में संघर्ष विराम पर राजी रूस, जानिए कैसे हैं 10 पॉइंट्स में

Live Bharat Times

नूपुर के खिलाफ कुवैत में अब हंगामा: पैगम्बर पर टिप्पणी के खिलाफ प्रवासियों का प्रदर्शन, सरकार बोली- गिरफ्तार कर देश से बाहर निकालो

Live Bharat Times

ऑस्ट्रेलियाई राज्य ने दुनिया की सबसे बड़ी पंप वाली जलविद्युत योजना की घोषणा की

Live Bharat Times

Leave a Comment