Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
धर्मं / ज्योतिष

आइए जानते हैं होलिका दहन के दिन किस इच्छा के लिए क्या तरीका करना चाहिए

होली का त्योहार हर लिहाज से खास होता है

Advertisement
इस दिन धन संपत्ति और अन्य परेशानियों के लिए कई तरह के तरीकाों के बारे में बताया गया है फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होली मनाई जाती है इस दिन शाम के समय होलिका दहन किया जाता है और चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को रंगोत्सव मनाया जाता है इस बार होली 17 मार्च के दिन मनाई जाएगी

 

ज्योतिष मुताबिक फाल्गुन मास की पूर्णिमा तंत्र और ज्योतिष के लिहाज से भी कापी कास होती है कहते हैं कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन सूर्य और चंद्रमा की स्थिति बहुत खास होती है ऐसा बताया जाता है कि इस दिन किए गए तरीका कभी खाली नहीं जाते आइए जानते हैं इस दिन किस इच्छा के लिए क्या तरीका करना चाहिए

बीमारी दूर करने के लिए-

लंबे समय से बीमार चल रहे किसी भी जाहीरि को बीमारी से छुटकारा दिलाने केलिए होली की रात तुलसी की माला से ॐ नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा का 1008 बार जाप करें इसके लिए संकल्प करते समय बीमार जाहीरि का नाम अवश्य लेना चाहिए इस तरीका को करते ही बीमार जाहीरि की स्वास्थ्य में फर्क नजर आने लगेगा

धन-संपत्ति की प्राप्ति के लिए-

कोई भी बड़ा त्योहार धन प्राप्ति के तरीकाों के लिए बहुत खास होता है दिवाली की तरह होली की रात भी जाहीरि को धनवान बना सकती है होली की रात चंद्रमा की विधि-विधान से पूजा करके चंद्रमा को गाय के कच्चे दूध से अर्घ्य दिया जाता है इसके साथ ही खीर या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं इस तरीका से बहुत जल्दी आपके दिन बदल जाएंगे

ग्रह गुनाह दूर करने के लिए-

यदि किसी भी जाहीरि की कुंडली में गृह गुनाह है, तो उससे राहत पाने के लिए होली का दिन बहुत खास होता है इसके लिए होलिका दहन की राख से शिवलिंग का अभिषेक करें और साथ ही इस राख को पानी में डालकर नहा लेने से गृह गुनाहों से मुक्ति मिलती है

मनोकामना पूर्ति के लिए-

यदि लंबे समय से आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो रही, तो होली की रात आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है इसके लिए होलिका दहन से पहले होलिका की पूजा करें पूजा में हल्दी की गांठ, फल-सब्जी और उपले का प्रयोग करें पूजा के बाद होलिलाक के चारों ओर 8 दीपक जला दें और पूजा की सारी सामग्री होलिका पर चढ़ा दें इसके बाद ही होलिका दहन करें यह तरीका आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेगा

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

तकिए के पास में भूलकर भी ना रखें यह चीजें, होगा बड़ा नुकसान

Live Bharat Times

अगर आप भी घर में सुख शांति चाहते हैं तो रसोई में इन चीजों को बिल्कुल भी ना रखें

Admin

बहुत कम लोगों के हाथों में होता है X और M का निशा

Live Bharat Times

Leave a Comment