Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में हाई अलर्ट: तहरीक-ए-तालिबान ने ई-मेल भेजकर दी धमाके की धमकी, कई बाजारों में तलाशी अभियान

देश की राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर से आतंकी खतरा मंडरा रहा है. तहरीक-ए-तालिबान की इंडिया सेल ने दिल्ली में हमले की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार देर रात सरोजिनी मार्केट समेत कई बाजारों में तलाशी अभियान भी चलाया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि तहरीक-ए-तालिबान के नाम से कुछ लोगों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं, जिसमें दिल्ली में ब्लास्ट करने की बात कही गई है. इन लोगों ने इन ई-मेल्स की शिकायत उत्तर प्रदेश पुलिस से की। यूपी पुलिस ने तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी।
सरोजिनी मार्केट में घंटों चला सर्च ऑपरेशन
हमले की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर फोर्स बढ़ा दी। वहीं, सरोजिनी नगर मार्केट में कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया। दिल्ली के कुछ अन्य बाजारों में भी इसी तरह के तलाशी अभियान की सूचना है।

आज बंद हो सकती है सरोजिनी मार्केट
सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि सुरक्षा कारणों से बाजार बंद रहेगा. उन्होंने कहा, “खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस को बाजार बंद करने के आदेश दिए गए हैं।” हालांकि दिल्ली पुलिस ने ऐसा कोई आदेश मिलने से इनकार किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘हमारी टीम ऐहतियाती तलाशी अभियान के लिए सरोजिनी मार्केट गई थी.’
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा अलर्ट
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरा मेल करने वाला शख्स तहरीक-ए-तालिबान इंडिया संगठन से जुड़ा है. वहीं, यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भले ही दिल्ली के लिए धमकी मिली हो, लेकिन हमने यूपी में भी अलर्ट रहने को कहा है.

मेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं
दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मेल को भेजने वाले की पहचान के साथ ही मेल में किए गए दावों की सच्चाई का भी पता लगाया जा रहा है. अधिकारी के मुताबिक, आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम तलाशी अभियान में लगी हुई है.
दिल्ली के गाजीपुर और सीमापुरी में मिले आईईडी
इससे पहले 14 जनवरी को सुरक्षा बलों ने दिल्ली के गाजीपुर और 18 फरवरी को पुरानी सीमा पुरी से बड़ी संख्या में आईईडी विस्फोटक बरामद किया था. पाकिस्तान में तैयार किए गए इन विस्फोटकों को जमीन या समुद्र के रास्ते भारत भेजा जाता था। इन विस्फोटकों को सुरक्षा बलों ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया। सुरक्षाबलों के मुताबिक दोनों जगहों पर मिले विस्फोटक के तार एक ही जगह से जुड़े हुए थे.
2008 में भी इसी तरह के मेल के बाद सीरियल ब्लास्ट हुए थे।
करीब 14 साल पहले आज ही के दिन 13 सितंबर 2008 को आतंकियों ने एक बड़े मीडिया हाउस को ई-मेल भेजकर कहा था कि दिल्ली में 5 मिनट के अंदर धमाके होने वाले हैं, अगर आप इन्हें रोक सकते हैं तो रोक लीजिए. यह मेल आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने भेजा था। इसके बाद दिल्ली में चार सीरियल ब्लास्ट हुए। एक के बाद एक इन धमाकों से दिल्ली पूरी तरह हिल गई। पहला धमाका कनॉट प्लेस के पास हुआ। इसके बाद करोल बाग के गफ्फार मार्केट और ग्रेटर कैलाश-1 में भी बम धमाके हुए. इन धमाकों में 21 लोगों की मौत हो गई और 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का एक आतंकवादी संगठन है
तहरीक-ए-तालिबान को पाकिस्तान का तालिबान भी कहा जाता है। यह दिसंबर 2007 में स्थापित किया गया था। पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा के पास आदिवासी क्षेत्रों में इसका महत्वपूर्ण प्रभाव है। इस संगठन का उद्देश्य पाकिस्तान में शरीयत पर आधारित एक कट्टरपंथी इस्लामी सरकार की स्थापना करना है। 2014 में, इसी समूह ने पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमला किया और 132 बच्चों सहित 149 लोगों को मार डाला।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

सौरभ शुक्ल जन्मदिन: माँ थी देश की पहली महिला तबलावादक, शेखर कपूर लेकर आए थे फिल्मो में

Live Bharat Times

झारखंड में 20 फिसदी तक बिजली की बढोतरी हो सकती है, वार्षिक रीपोर्ट में हुआ ईस बात का जिक्र

Live Bharat Times

विश्व कप फाइनल में आज अर्जेंटीना और फ्रांस आमने-सामने, गोल्डन बूट के लिए मेसी-एम्बाप्पे में जंग

Admin

Leave a Comment