Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

आगरा में जय श्री राम कहकर बंद की मीट की दुकान: हिंदू नेताओं ने कहा- 9 दिन तक मांस और अंडे की गाड़ियां नहीं रखनी चाहिए

आगरा में हिंदुत्व ने सड़क पर उतरकर मीट की सारी दुकानें बंद कर दीं. इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। दुकानदारों को जल्दी से शटर नीचे करने को कहा। कहा कि 9 दिन तक कोई भी दुकान किसी भी हाल में नहीं खुले। आपको बता दें कि आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है।

इसके चलते पूरे यूपी में कई जगहों पर मीट और अंडे की दुकानें और गाड़ियां बंद की जा रही हैं. इस मामले को लेकर हिंदू पक्षकार दुकानें बंद कर रहे हैं। इस पर शनिवार को थाना न्यू आगरा क्षेत्र के कौशलपुर इलाके में हिंदूवादी नेता सड़कों पर उतर आए।

नारेबाजी करते हुए मीट की दुकानें बंद कर दी गईं। कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने धमकाते हुए अपनी दुकानों के शटर बंद कर लिए। हिंदूवादी नेता भी थाने पहुंचे और मांग की कि नौ दिनों तक पूजा स्थलों के पास मांस की दुकानें नहीं खोलने दी जाएं।

हिंदू कल्याण महासभा के बैनर तले हिंदू नेताओं ने मीट की दुकानें बंद कर दीं. इन दुकानों पर हिंदूवादी नेता जय श्री राम के नारे लगाते हुए पहुंचे। हिंदू नेताओं के आते ही कुछ दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए।

जबकि कुछ दुकानदारों ने विरोध किया। इस पर हिंदू भड़क गए। पुलिस के अंदाज में एक के बाद एक कई दुकानें बंद हो गईं। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक नवरात्रि का पर्व चल रहा है तब तक एक भी दुकान खुली न दिखे.

डीएम को भी दिया ज्ञापन
इस मामले में हिंदूवादी नेताओं ने तीन दिन पहले डीएम को ज्ञापन दिया था. मांग की गई कि नवरात्रि पर्व पर शहर में हिंदू मंदिरों के आसपास मांस की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए जाएं। आज सुबह जब दुकानें खुली दिखीं तो हिंदूवादी नेता खुद दुकानें बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर आए।

आगरा पहुंचकर हिंदूवादियों ने मांग की कि नौ दिनों तक दुकानों को नहीं खोलने दिया जाए। नवरात्रि पर्व के दौरान मीट की दुकानें खुली देख हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार जाट, महानगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र शिवहरे सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related posts

मिजोरम में 84 करोड़ रुपये से अधिक की नशीला पदार्थ जब्त: पुलिस

Live Bharat Times

नमामि गंगे योजना अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बोकारो क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Admin

सरकारी स्कूल में दलित बच्चियों ने खाना परोसा तो रसोइए ने फेंका,

Live Bharat Times

Leave a Comment