गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के प्रसिद्ध सीकरी देवी मंदिर (महामाया देवी मंदिर) में चल रहे नवरात्रि मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कई प्रांतों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. नवरात्रि के अंतिम तीन दिनों तक मेले में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। इसे देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 7, 8 और 9 अप्रैल को गाजियाबाद से मोदीनगर होते हुए मेरठ जाने वाले हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है. एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि यह डायवर्जन सात अप्रैल की शाम छह बजे से नौ अप्रैल की देर रात तक प्रभावी रहेगा. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुरादनगर, गंगानहर, भोजपुर रोड, मोहिदीनपुर मोड़ के आसपास अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा.
गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले भारी वाहन मोदीनगर से नहीं गुजर सकेंगे। ऐसे वाहन मुरादनगर गंगानहर से मुड़कर अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
मेरठ से गाजियाबाद की ओर आने वाले भारी वाहन परतापुर से मोहिदिनपुर से खरखौदा होते हुए थोड़ा और मोड़ लेंगे। ये वाहन हापुड़-पिलखुवा होते हुए गाजियाबाद की ओर जा सकेंगे।
भोजपुर से मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।