आगरा के शाहगंज में दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने के विरोध में प्रदर्शन किया.
शाहगंज बाजार में आज दोपहर व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए। नगर निगम की टीम व अतिक्रमण हटाने पहुंचे व्यापारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। लामबंद होकर व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरना शुरू कर दिया. व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद भी नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाती रही। बता दें कि आज दोपहर बाद नगर निगम की टीम शाहगंज बाजार से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. तभी एक दुकानदार और नगर निगम के कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे व्यापारियों में आक्रोश है और वे सड़कों पर निकल आए. पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और पुलिस आरोपी कर्मचारी को वहां से ले गई।
बाजार में दिन भर जाम रहता है
दरअसल शाहगंज बाजार में अतिक्रमण के चलते सड़कें बेहद संकरी हो गई हैं, जिससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है. ट्रैफिक पुलिस को भी दिन में ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। नगर निगम की टीम यहां दुकानों के सामने लगे पत्थर व बोर्ड आदि हटाने पहुंची थी. मौके पर भाजपा नेता भी पहुंचे। भाजपा नेताओं ने टीम से बिना किसी की दुकान को नुकसान पहुंचाए नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की बात कही तो व्यापारी शांत हो गए.