Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

आगरा-लखनऊ इंटरसिटी 13 अप्रैल तक रद्द: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का रूट बदला, यात्रियों को होगी परेशानी

 

कानपुर के जीएमसी यार्ड में हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आगरा-लखनऊ रेल मार्ग पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है और आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

आगरा-लखनऊ इंटरसिटी 13 till तक रद्द
आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन (अप-डाउन) नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 11 से 13 अप्रैल तक रद्द रहेगी. कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी-कानपुर सेंट्रल ट्रेन संख्या 01813 और 1814 भी 13 अप्रैल तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर 14 अप्रैल को और ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी 13 अप्रैल को रद्द रहेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 12 अप्रैल तक प्रयागराज चिक्की-मानिकपुर-आगरा कैंट-अछनेरा होते हुए चलेगी। ट्रेन प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टूंडला और आगरा कैंट में रुकेगी। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल-टुंडला 04187-04188 कानपुर सेंट्रल से पनकी धाम के बीच 13 अप्रैल तक रद्द रहेगी. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ट्रेन संख्या 01909-01910 आगरा-मैनपुरी-आगरा चलाएगा. आईसीएफ रेक से रोजाना डीएमयू स्पेशल। यह ट्रेन आगरा से 11 अप्रैल और मैनपुरी से 12 अप्रैल से चलेगी।

गर्मी में परेशान हो रहे यात्री
भीषण गर्मी के कारण रेलवे स्टेशनों पर लगे वाटर वेंडिंग मशीन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाटर वेंडिंग मशीनें काफी समय से बंद हैं। ऐसे में यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

उत्तर प्रदेश: नए साल में योगी सरकार देगी 15 से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण का तोहफा, जानिए कब से शुरू होगा टीकाकरण

Live Bharat Times

Corbevax Vaccine: किशोरों के लिए तैयार एक और टीका, CDS ने 65 मिलियन Corbevax खुराकों को मंजूरी दी

Live Bharat Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है लक्ष्य, सबके प्रयासों से अमृत संकल्प पूरे होंगे’

Live Bharat Times

Leave a Comment