Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

गोरखपुर में बुलडोजर कार्रवाई : कार में बैठे प्रवक्ता को लाया गया ट्रैफिक पुलिस यार्ड, नाश्ता करने गए पीजी कॉलेज के प्रवक्ता, डीएम से की शिकायत

गोरखपुर में ‘बुलडोजर’ का नया एक्शन सामने आया है। नगर निगम का बुलडोजर कार में बैठे प्रवक्ता को घसीटकर ट्रैफिक पुलिस यार्ड तक ले गया। प्रवक्ता ने डीएम गोरखपुर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

Advertisement

दरअसल प्रवक्ता की गलती यह थी कि उन्होंने गोलघर की सड़क पर गाड़ी खड़ी की थी और नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को खींचकर एक बुलडोजर वाहन यार्ड में आ गया। बुलडोजर देखकर प्रवक्ता कार में बैठ गए और कार को निकालने लगे। लेकिन बुलडोजर ने कार में बैठे प्रवक्ता को नीचे उतरने का मौका नहीं दिया और गाड़ी को यार्ड की ओर खदेड़ दिया. जिसके बाद प्रवक्ता ने कार के अंदर से वीडियो बनाया और वीडियो और पत्र भेजकर डीएम विजय किरण आनंद से शिकायत की.

बांसगांव के पीजी कॉलेज के प्रवक्ता हैं पीड़ित
दरअसल बांसगांव निवासी कनाइचा पुत्र सुधांशु शेखर राय उदयभान राय जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज बांसगांव में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं. वह गुरुवार को दिन में किसी काम से गोरखपुर विश्वविद्यालय गया था। भूख लगने पर वह गोलघर की एक दुकान पर कुछ खाने लगा। तभी नगर निगम का वाहन ले जा रहा वाहन आया। आरोप है कि जैसे ही वह कार में चढ़ा, उसकी कार उठा ली गई।

उधर, प्रवक्ता बार-बार आग्रह करने लगा कि वे सीट पर बैठ जाएं। उन्हें उतरने दो। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कार को पुलिस लाइन के सामने यार्ड में लाकर खड़ा कर दिया गया। प्रवक्ता का आरोप है कि उनकी कार नो पार्किंग जोन में नहीं थी. अगर ऐसा था भी, तो उन्हें उतरने का मौका देते हुए कार को दूर खींच लेना चाहिए था।

Related posts

रांची एयरपोर्ट पर 14 करोड़ की लागत से दो नए एयरोब्रिज का लोकार्पण।

Live Bharat Times

दिल्ली: केसीआर ने दिल्ली में बीआरएस कार्यालय खोला; कांग्रेस ने कहा, “वह राष्ट्रीय राजनीति में सफल नहीं होंगे”

कानपुर : अब स्कूटी सवार बना ई-बस का शिकार,तड़पकर हुई दर्दनाक मौत

Live Bharat Times

Leave a Comment