Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारत

434 करोड़ की हेरोइन जब्त: दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 62 किलो हेरोइन, ट्रॉली बैग में छिपाकर 126 युगांडा से दिल्ली लाई थी

अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जब्त की गई 62 किलोग्राम हेरोइन हवाईअड्डे के कार्गो परिसर से 434 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गयी है. इस हेरोइन को 126 ट्रॉली बैग में छिपाकर भारत लाया गया था। खास बात यह है कि यह हवाई मार्ग से हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। ड्रग्स की इस खेप के संबंध में डीआरआई को इनपुट मिला था। इसके बाद टीम ने 10 मई को ऑपरेशन शुरू किया, इस ऑपरेशन का नाम ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ रखा गया।

50 लाख नकद भी बरामद
जानकारी के अनुसार जब टीम मौके पर पहुंची तो एक मालवाहक में रखे ट्रॉली बैग से 55 किलो हेरोइन बरामद हुई. इन दवाओं को दुबई के रास्ते युगांडा से दिल्ली लाया गया था। डीआरआई टीम ने हेरोइन जब्त कर एक आरोपी को भी मौके से हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद टीम ने पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें 7 किलो हेरोइन और 50 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई.

इस पूरे ऑपरेशन में डीआरआई ने अब तक 62 किलो मादक पदार्थ जब्त किया है। अवैध बाजार में इसकी कीमत करीब 434 करोड़ रुपए आंकी गई है। टीम ने बताया कि मालवाहक में 330 ट्रॉली बैग रखे गए थे. जब्त हेरोइन को 126 ट्रॉली बैग की खोखली धातु के अंदर छिपाकर रखा गया था।

2021 में 3,300 किलो हेरोइन जब्त
जानकारी के मुताबिक डीआरआई ने साल 2021 में देशभर में करीब 3,300 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. वहीं अगर इस साल की बात करें तो टीम ने दिल्ली में 34 किलोग्राम हेरोइन, मुंद्रा पोर्ट से 201 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. पिपावाव बंदरगाह से जनवरी 2022 से अब तक 392 किलो. साथ ही पिछले 3 महीने में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले भी दर्ज किए गए हैं, जिससे हवाई यात्रियों के पास से 60 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई है.

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

कच्छ के लखपत साहिब में आयोजित गुरु पर्व समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, इस गुरुद्वारे में रुके थे गुरु नानक देव

Live Bharat Times

संजय राउत ने राज्यसभा के सभापति को लिखा पत्र, कहा- उद्धव ने सरकार गिराने से इनकार किया तो जांच एजेंसियां ​​करने लगीं परेशान

Live Bharat Times

विधानसभा चुनाव में पानी की तरह बह रहा पैसा! बीजेपी ने पांच राज्यों में 252 करोड़ रुपये खर्च किए, अकेले बंगाल में 151 करोड़ रुपये!

Live Bharat Times

Leave a Comment