Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान एक दिन काशी में रहेंगे सीएम: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम का दौरा; चौरीचौरा शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. वह 14 मई से शुरू हो रहे ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान वाराणसी में भी रहेंगे. इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में खलल न पड़े और आपसी सदभाव न बिगड़े इसके लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं. सीएम योगी आज प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement

हालांकि आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जून में प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों को देखते हुए सीएम आज वाराणसी आ रहे हैं. सीएम के आने से पहले ही प्रशासन ने बैठक की तैयारी शुरू कर दी है.

योगी आदित्यनाथ आज दोपहर तक वाराणसी पहुंचेंगे। कुछ समय सर्किट हाउस में रहने के बाद वह जंगमबाड़ी मठ में आयोजित श्री जगतगुरु विश्वेश्वर शिवाचार्य महास्वामी के पंचधी शताब्दी जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम योगी शाम को विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं, बैठक के बाद वे मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी पीजी कॉलेज कबीरचौरा, वाराणसी में चौरीचौरा शताब्दी समारोह में शामिल होंगे.

देर रात निरीक्षण
सीएम योगी वाराणसी में देर रात शहर में निर्माणाधीन व पूर्ण हो चुके परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे. रात्रि में फिर विधि-विधान से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। अगले दिन यानि शनिवार की सुबह सीएम योगी जन प्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रशासन की कार्यप्रणाली और जनकल्याण पर फीडबैक लेंगे. वहीं सीएम योगी राजघाट के बगल में स्थित विंडो घाट, लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन, दशाश्वमेध प्लाजा का जायजा लेने के लिए जा सकते हैं.

पीएम करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में वाराणसी जाएंगे और जनवरी से पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिसमें शहर के यातायात को खराब होने से बचाने के लिए रिवर फ्रंट योजना और रोपवे शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक रोपवे का टेंडर नहीं होने के कारण रोपवे का टेंडर नहीं हो पाया है।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

अहमद हसन: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का लखनऊ में निधन, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Live Bharat Times

मेरठ में अमन-चैन से मनाई जा रही ईद : 2 साल बाद नमाज के वक्त ईदगाह व मस्जिदों में पानी भरा, शहर का जायजा लेते एसएसपी-आयुक्त

पंजाब ने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई, रोजाना 10,000 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा

Admin

Leave a Comment